दोस्तों पर भरोसा करना एक युवक पर इस कदर भारी पड़ा कि पहले उसका विदेश में नौकरी का सपना चकनाचूर हो गया और फिर पूरा परिवार कंगाली के कगार पर आ खड़ा हुआ. दरअसल, यह मामला हिसार मूल के अनिल कुमार नामक युवक से जुड़ा हुआ है. अनिल कुमार को बीते दिनों दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.
आईजीआई एयरपोर्ट के एडशिनल कमिश्नर ऑफ पुलिस उषा रंगनानी के अनुसार, पूछताछ ने बताया कि उसके कुछ दोस्त बेहतर आजीविका के लिए यूके गए थे. अपने दोस्तों की शानदार जिंदगी देखने के बाद अनिल के मन में भी विदेश जाने का अरमान करवट लेने लगा. अनिल ने अपने दोस्तों से विदेश जाने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने गावी नामक एक शख्स का एड्रेस पकड़ा दिया.