Home ब्रेकिंग घोड़ी पर चढ़ते ही दूल्हे ने कर दिया ‘कांड’, दुल्हन को छोड़...

घोड़ी पर चढ़ते ही दूल्हे ने कर दिया ‘कांड’, दुल्हन को छोड़ हुआ फरार,

192
0

गुजरात जैसे शराबबंदी वाले राज्य में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अरावली जिले के रिंटोड़ा गांव में एक शादी में दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खुलेआम बीयर की बोतलें बांटी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी की बारात में तेज डीजे की धुन पर लोग झूम रहे हैं और दूल्हा बीयर की क्रेट खोलकर खुद अपने साथियों को बोतलें दे रहा है. इस खुलेआम शराब बांटने की तस्वीरें सामने आते ही पुलिस हरकत में आई.

मामले की जांच शुरू और दो लोग गिरफ्तार
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार अरावली पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दूल्हा अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.