Home छत्तीसगढ़ टाटानगर-खड़गपुर मेमू का ब्रेक फेल, आग भी लगी

टाटानगर-खड़गपुर मेमू का ब्रेक फेल, आग भी लगी

19
0
टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन में तकनीकी खराबी के कारण ब्रेक प्रणाली की विफलता ने एक भयावह स्थिति को जन्म दिया। घाटशिला स्टेशन के समीप ट्रेन के चक्कों में घर्षण की वजह से आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।इस दौरान चालक द्वारा ट्रेन रोकने का हरसंभव प्रयास विफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन अनियंत्रित होकर आगे बढ़ती रही। आग की लपटों और धुएं के बीच यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद पड़े, जिससे चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। काफी देर बाद चालक को ट्रेन रोकने में सफलता मिली। इसके बाद यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।