Home ब्रेकिंग मास्टर माइंड निकली पत्नी, पति की हत्या के लिए लिया फिल्मी कहानी...

मास्टर माइंड निकली पत्नी, पति की हत्या के लिए लिया फिल्मी कहानी का सहारा और फिर छुपा दिए सबूत

42
0

पश्चिम उत्तर प्रदेश के बहसूमा क्षेत्र में अकबरपुर सादात में पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोटकर हत्या करने के बाद घटना को छुपाने में जिस तरह से सांप का सहारा लिया है. यह विषय देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अब तरह-तरह के कंटेंट बनाने लगे हैं, लेकिन इसमें पुलिस पूछताछ में जिस तरह से रविता और अमरदीप द्वारा खुलासे किए जा रहे हैं वह अपने आप में चौंकाने वाले हैं. दरअसल, इस घटना के बाद ‌हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर सांप वाला आईडिया रविता के मन में कहां से आया. दरअसल, रविता को फ़िल्में और रील्स देखने का काफी शौक है.  ऐसे में कई फिल्मों में जिस तरीके से लोगों को मारने के बाद सांप का सहारा लिया जाता है. उन्हीं फिल्मों के दृश्य को आइडिया बनाकर उसने हकीकत में घटना को अंजाम दे दिया.

इसलिए शांप को बनाया आधार

क्षेत्र वासियों के अनुसार आसपास घने जंगल होने के कारण सांप निकालने की घटनाएं यहां आम रहती हैं. इसी बात का फायदा रविता और अमरदीप द्वारा भी उठाया गया. एक तरफ जहां रविता अपने पति अमित के साथ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने गई. वहीं से मां के दर्शन करने के पश्चात उसने अपने प्रेमी को फोन कर सांप के इंतजाम करने के लिए कहा. इसके बाद प्रेमी अमरदीप द्वारा सपेरे से सांप का इंतजाम करते हुए एक थैली में रख दिया. जैसे ही अमित और रविता अपने परिवार के साथ घर पहुंचे. तभी रविता ने जो फिल्म में देखा था. उसी दृश्य को हकीकत में बदलने के लिए जहां अपने पति की चाय में नींद की दवाई मिलाई. वहीं प्रेमी के साथ मिलकर उसका गला घोट दिया. साथ ही अपराध छुपाने के लिए एक सांप भी उसकी कमर के नीचे रख दिया. ताकि सभी सोचे सर्पदंश से मौत हुई है.