Home विदेश 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगे पाक’, बांग्लादेश ने 54 साल...

1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगे पाक’, बांग्लादेश ने 54 साल बाद बंगालियों पर अत्याचार का उठाया मुद्दा

88
0
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान बंगालियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए औपचारिक माफी मांगने को कहा है। यूनुस सरकार ने इसके लिए मुआवजे की भी मांग की है।

30 लाख बंगालियों की गई थी जान

ऑपरेशन सर्चलाइट के दौरान, कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना ने अनुमानित 30 लाख बंगालियों को मार डाला और दस लाख से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार किया था। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ खूनी युद्ध के बाद 1971 में स्वतंत्रता पाई थी।

ये मुद्दे भी उठाए

बांग्लादेश ने राहत शिविरों में रह रहे तीन लाख से अधिक फंसे हुए पाकिस्तानियों को वापस भेजने और 1970 के भोला चक्रवात के पीड़ितों को भेजी गई विदेशी सहायता राशि के हस्तांतरण सहित अन्य मुद्दे भी उठाए।