उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पति ही जिसने शव को ठिकाने लगाने के बाद 42 दिनों तक पुलिस को गुमराह करता रहा. हत्या करने के बाद आरोपी पति ने शव को नदी किनारे तीन फ़ीट घड़े में दफना दिया. शव को जल्दी गलाने के लिए उस पर ढेर सारा नमक भी डाल दिया था. इसके बाद खुद पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा दी.
लेकिन कहते हैं कि हत्यारा चाहे कितना भी शातिर हो, वह कहीं न कहीं सबूत जरूर छोड़ देता है. ऐसा ही कुछ इस मामले में भी हुआ. महिला के मायके पक्ष के लोग शुरू से ही अपनी बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा रहे थे. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो महिला के पति ने सारा राज उगल दिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर 3 फीट गड्ढे में दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने इस मामले में हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है. सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि 42 दिन बाद महिला के शव को बाहर निकाला गया है. दहेज की लालच में इस घटना को अंजाम दिया गया है.