Home क्रांइम बढ़ी दाढ़ी और माथे पर पगड़ी…भारत के मोस्ट वांटेड की आई पहली...

बढ़ी दाढ़ी और माथे पर पगड़ी…भारत के मोस्ट वांटेड की आई पहली तस्वीर

42
0

भारत का मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया अमेरिका में अरेस्ट हो चुका है. हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तारी के बाद उसकी तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में उसकी बढ़ी दाढ़ी और माथे पर पंजाबी पगड़ी है. वह पंजाब में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है. हाल ही में उसका नाम पंजाब ग्रेनेड अटैक में आया था.

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद भारत को एक और खुशखबरी मिली है. हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी भारत के लिए बड़ी बात है. वह पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों का मास्टर माइंड है. उसके ऊपर 5 लाख का इनाम है. आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में ICE और एफबीआई ने अरेस्ट किया. वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी रिन्दा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिला हुआ था. उसने पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. हाल ही में पंजाब जिन ग्रेनेड हमलों से दहला, उसके पीछे भी हैप्पी पासिया का ही हाथ बताया जा रहा है.