हिसार से पीएम मोदी ने श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट 10.15 बजे रवाना किया। पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। पहली उड़ान के साथ ही हिसार से पांच राज्यों की उड़ान शुरू हो गई है।
हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब को समर्पित: PM मोदी
इसके बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवनसंदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है। हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है। पीएम ने कहा कि तेजी से निरंतर विकास करना ही भाजपा का मंत्र है।



