उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी ही महिला मित्र की हत्या कर दी. हत्या भी इतनी निर्मम तरीके से की गई है कि जानकर दिल कांप जाए. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर और उसके बिजनेस पार्टनर को प्रॉपर्टी विवाद में महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
5 दिन से लापता थी महिला
आरोपी शिवेंद्र यादव (26) और उसके सहयोगी गौरव (19) ने पहले पीड़िता 25 वर्षीय अंजलि को प्रॉपर्टी के कागजात सौंपने के लिए बुलाया. इसके बाद उन्होंने उसे शराब पिलाई, उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं बल्कि उसके शव को जला दिया और नदी में फेंक दिया. पुलिस ने लापता अंजलि का शव 5 दिनों बाद शनिवार को नदी के पास क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया है.