Home देश खरगोन-जबलपुर में जब लगी आग, तब भी शांत रहा गुना, कर्नलगंज मस्जिद...

खरगोन-जबलपुर में जब लगी आग, तब भी शांत रहा गुना, कर्नलगंज मस्जिद के पास 7.30 बजे ऐसा क्या हुआ जिससे बिगड़ा माहौल

66
0

मध्य प्रदेश के गुना शहर में हनुमान जयंती के दिन जुलूस पर हुए पथराव के बाद से तनाव का माहौल है. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांति और कानून व्यवस्था कायम रहे. गुना में सांप्रदायिक हिंसा की यह पहली घटना है, इससे पहले जिले में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई. जबकि एमपी का ही खरगोन जिला 10 अप्रैल साल 2022 को दंगे की आग से जल उठा था. रामनवमी के जुलूस में मस्जिद के सामने ऐसा विवाद हुआ, कि दंगे की आग में कई घर जले और कई बेगुनाहों की जान चली गई. खरगोन, जबलपुर जब सांप्रदायिक हिंसा की आग से जल रहे थे, तब गुना में शांति रही, लेकिन शनिवार शाम कर्नलगंज मस्जिद के पास ऐसा क्या हुआ कि माहौल बिगड़ गया