बिहार की राजनीति में पांडे और लांडे नहीं चलेंगे… प्रशांत किशोर की ‘बदलाव रैली’ में कम भीड़ ने को लेकर यह प्रतिक्रिया सांसद पप्पू यादव की है. उन्होंने प्रशांत किशोर को बहरुपिया बताया और कहा कि काले धन की बदौलत भाजपा की ‘बी’ टीम बनकर वह काम कर रहे हैं, जिसे बिहार की जनता ने भी देख लिया है और समझ लिया है. पप्पू यादव का यह बयान उस संदर्भ में खास है, क्योंकि प्रशांत किशोर पर भाजपा की ‘बी’ टीम होने के आरोप लगते रहे हैं. खास बात यह कि भाजपा भी यही आरोप प्रशांत किशोर पर लगाती और उसे इंडि ब्लॉक यानी महागठबंधन खेमे की ‘बी’ टीम बताती रही है. लेकिन, प्रशांत किशोर उर्फ पीके पर लग रहे आरोपों के बीच सवाल यह है कि कि क्या वह सच में किसी की बी टीम बनकर राजनीति कर रहे हैं या फिर उनके स्वयं के राजनीतिक लक्ष्य हैं?