Home क्रांइम पुलिस ने दरवाजे पर दी दस्तक, कहा- डॉक्यूमेंट दिखाओ, फिर पूरे परिवार...

पुलिस ने दरवाजे पर दी दस्तक, कहा- डॉक्यूमेंट दिखाओ, फिर पूरे परिवार का खुला ऐसा ‘राज’

24
0

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के बवाना में 72 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दो बेटों को अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा गया है. ये सभी बांग्लादेश से हैं और पिछले दो दशकों से दिल्ली में रह रहे थे. बेटों की पहचान शाहिद खान (28) और मिंटू (32) के रूप में हुई है, जो प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बवाना में एक बांग्लादेशी परिवार अवैध रूप से रह रहा है.

डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया कि हमने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और पुष्टि होने पर जे जे कॉलोनी, बवाना में छापा मारा. दोनों भाइयों ने टीम को गुमराह करने की कोशिश की और अपनी राष्ट्रीयता साबित करने के लिए दस्तावेज पेश किए, जो जांच में फर्जी पाए गए.