पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि दिल्ली के चित्तरंजन पार्क इलाके में दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों ने मछली की दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की। टीएमसी सांसद ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें कुछ लोग मछली बेचने वालों से दुकान बंद करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वो इस दावे की जांच करेगी।
महुआ मोइत्रा ने एक्स पर एक शेयर करते हुए लिखा, “कृपया देखें कि कैसे भगवा ब्रिगेड भाजपा के गुंडे दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में मछली खाने वाले बंगालियों को धमका रहे हैं। निवासियों का कहना है कि 60 वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ।”