मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड आतंकी तहव्वुर राणा भारत आ रहा है. भारतीय एजेंसी उसे स्पेशल विमान से भारत ला रही है. सूत्रों की मानें तो तहव्वुर राणा को अमेरिकी आर्मी के स्पेशल विमान से लाया जा रहा है. वह कल सुबह दिल्ली लैंड करेगा. यानी भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी तहव्वुर राणा कल सुबह भारत की धरती पर गुहानों का हिसाब के लिए मौजूद रहेगा. तहव्वुर राणा को ला रहा विमान दिल्ली टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड कर सकता है. अब सवाल है कि तहव्वुर राणा के साथ भारत में क्या-क्या होगा?
दरअसल, अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत में तहव्वुर राणा पर मुकदमा चलेगा. सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा के सरेंडर वारंट पर कार्रवाई हो चुकी है और उसे भारतीय एजेंसियां भारत ला रही हैं. सीएनएन-न्यूज18 को सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ने अमेरिका को तहव्वुर राणा की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. इससे पहले तहव्वुर राणा ने हिरासत में प्रताड़ना और भारत में कानूनी सहायता को लेकर चिंता जताई थी. यह भी पता चला है कि अमेरिकी अधिकारियों ने तिहाड़ जेल में तहव्वुर राणा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों के बारे में भी जानकारी मांगी थी. माना जा रहा है कि तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा