अभी तो अप्रैल का एक सप्ताह ही बीता है और तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। अप्रैल में ही मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह से शाम तक मौसम साफ रहा और दोपहर में इतनी तेज धूप रही कि बाहर निकलने में भी परेशानी हुई। राजीव चौक, इफको चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में लोग बसों के इंतजार में बेहाल खड़े नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है।