वडोदरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जब उसने अचार के जार को सूंघा, तो उसके हैंडलर को लगा कि वह मसालेदार गंध की ओर आकर्षित हो गया है लेकिन सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कुत्ते गुलाब ने अपने हैंडलर, दीपेश सुरवे को जार में छिपे गांजे के बारे में सतर्क किया. इस लैब्राडोर ने साल 2023 गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सरकार से नशीले पदार्थों की पहचान के लिए सर्वश्रेष्ठ कुत्ते का पुरस्कार जीता था और वह बिल्कुल सही निशाने पर था.
पश्चिम रेलवे वडोदरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरोज कुमारी ने कहा कि हमारी जीआरपी एसओजी टीम ने कुछ महीने पहले पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस के एक कोच में आचार के जार के अंदर पैक किए गए 5 किलो गांजे के पैकेट पाए. ड्रग तस्करों ने सूंघने वाले कुत्तों को गुमराह करने के लिए पैकेटों पर आम का अचार डाला था, लेकिन गुलाब बहुत तेज था और उसने अंदर छिपे गांजे को सूंघ लिया. यहां तक कि उसके हैंडलर भी हैरान रह गए. इस युवा लैब्राडोर ने जल्द ही वडोदरा रेलवे पुलिस सर्कल में सुपर कॉप की छवि बना ली और उसे नियमित रूप से नशीले पदार्थों की पहचान के लिए तैनात किया गया.