शहर के आंबेडकर चौक स्थित अग्रवाल कॉलेज के बाहर कुम्हारवाड़ा की ओर जाने वाली गली में गुरुवार दोपहर बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र की 10-12 युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। मुख्य आरोपी कॉलेज में ही सेकंड ईयर का छात्र है। झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ, इसकी जानकारी अभी पुलिस के पास नहीं है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सिटी थाने में दर्ज केस के मुताबिक, शहर की गर्ग कॉलोनी पार्ट-2 में रहने वाले संतोष कुमार सारस्वत ने दी शिकायत में बताया कि वह शहर में ही स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें तीसरे नंबर का बेटा रितेश कुमार (18) आंबेडकर चौक के निकट अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार को भी वह घर से कॉलेज के लिए आया था।