Home छत्तीसगढ़ साहब! मुझे मेरी बीबी से बचाओ… MP में 7 दिन में 7...

साहब! मुझे मेरी बीबी से बचाओ… MP में 7 दिन में 7 पति पहुंचे थाने

44
0

मेरठ कांड के बाद ग्वालियर में पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पतियों में खौफ का माहौल है. यही वजह है कि ग्वालियर में पत्नी और उनके बॉयफ्रेंड से परेशान पति थाने पहुंचकर पुलिस से कह रहे हैं ‘साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ’. जी हां, बीते 7 दिन में 7 ऐसे पति पहुंचे हैं, जिन्होंने अपनी पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड पर मारपीट और हत्या की धमकी दी जाने की शिकायत की है. कुछ पतियों को तो मेरठ कांड की तरह है मारकर ड्रम में चुनवाने की धमकियां मिली है.

ग्वालियर में इन दिनों पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पति पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. महिला थाने से लेकर SP की जनसुनवाई में प्रताड़ित पति अपनी पत्नियों के जुल्मों-सितम की कहानियां सुना रहें हैं. आइए आप भी सुनिए इन पतियों की गुहार..