छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक अधिकारी की चर्चा जोरों पर हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं चर्चित आईपीएस अधिकारी डॉ. अभिषेक पल्लव की। जिनके घरों पर कुछ दिनों पहले सीबीआई ने रेड मारी थी। उनके घर पर छापेमारी की खबर सुनकर उन्हें करीब से जानने वाला हर कोई हैरान है। सबसे खास बात यह है कि वे मौजूदा और मौजूदा दोनों सरकारों के करीबी रहे हैं। डॉ. अभिषेक पल्लव छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारियों की सूची में सबसे चर्चित नाम हैं। उनके कामों की चर्चा छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश में भी होती है। वे 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे पुलिस अकादमी चंदखुरी के एसपी हैं। वे नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से लेकर पूर्व सीएम भूपेश के गृह जिले दुर्ग और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम तक एसपी रह चुके हैं। पल्लव ने जिन जगहों पर एसपी रहे हैं, वहां नवाचारों के जरिए काफी काम किया है।