ऑनलाइन ठगी के लिए रूपयों के लालच में आकर अपने बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले बैंक अकाउंट होल्डर और एजेन्टों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि साइबर अपराधों में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाता धारको एवं सप्लायर के विरूद्व बड़ी कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
राजनांदगांव में मिशन साइबर सुरक्षा के तहत ऑनलाइन ठगी के लिए अपने बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले 17 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों से लगभग 9 करोड़ रुपए की राशि का ट्रांजैक्शन हुआ है।