Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब निर्माण पर चला बुलडोजर, बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही

अवैध शराब निर्माण पर चला बुलडोजर, बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही

2
0

बिलासपुर में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत के बाद अब जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जिस घर में शराब बनाकर बेची जा रही थी, उस घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। दरअसल शराब कोचिया केदार लोनिया तीन-चार साल पहले गांव के सार्वजनिक उपयोग की जमीन में कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था। इस मकान का उपयोग वह अवैध शराब निर्माण में करता था और आस-पास के गांवों में शराब बेचा करता था। इस जगह पर अवैध रूप से लोगों को शराब भी पिलाया करता था। तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर बेजा कब्जा को बुलडोजर से ढहा दिया। केदार लोनिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित 4 अपराध दर्ज हैं। इस सिलसिले में वह जेल में निरूद्ध है। इसके अलावा भी गांव में आधा दर्जन और कोचिया चिन्हित किए हैं। उनके विरूद्ध भी अगले दिनों में कार्रवाई की जायेगी।

थाना कोनी क्षेत्र के रहने वाले केदार लोनिया और उसके परिवार के खिलाफ कुल 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। वे संगठित रूप से मिलकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री का काम कर रहे थे। पुलिस को कई बार कार्रवाई करनी पड़ी, लेकिन आरोपियों की अवैध गतिविधियां जारी थीं। केदार लोनिया और उसके परिवार ने घुटकू क्षेत्र में शासकीय जमीन पर कब्जा कर घर बना लिया था, जहां अवैध शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही थी। इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया और जेसीबी बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। अब अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब से संबंधित जानकारी दें, ताकि समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।