Home ब्रेकिंग रमजान में हिंदूओं की दुकान से इफ्तार का सामान ना खरीदें’ ,...

रमजान में हिंदूओं की दुकान से इफ्तार का सामान ना खरीदें’ , सोशल मीडिया में सन्देश हुआ वायरल

1
0

विभिन संस्कृतियाँ भारत का आभूषण है, यहाँ सबसे ज्यादा सम्प्रदाय और क्षेत्रिय संस्कृतियाँ एक साथ बड़े ही प्रेम और सद्भाव से रहती है, वहीँ सभी त्यौहार हिन्दू और मुसलमान मिलकर मनाते है, ऐसे में अब जहाँ पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है, तो अब फिर शुरू हो चुकी है सोशल मीडिया पर नफरत भरे मैसेजों की बाढ़, जिसमें मुस्लिमों से रमजान के दौरान सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील की जा रही है। गंगा जमुना तहजीब वाले शहर भोपाल के मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि यह गलत परंपरा है लेकिन वायरल मैसेज ने सूबे की सियासत को गरमा जरूर दिया है।

मोबाइल में मैसेज के जरिए ट्विटर पर पोस्ट के जरिए मुस्लिमों से सामान खरीदने की अपील हो रही है। इसमें कहा जा रहा है, ”मुस्लिम भाई बहन से इतनी ही गुजारिश करनी है की इफ्तार का सामान सिर्फ और सिर्फ अपने मुसलमान भाई से खरीदें। किसी हिंदू की दुकान या ठेले से गलती से भी इफ्तार का सामान ना खरीदें यह लोग आपको कुछ भी खिला सकते हैं नफरत में। रमजान इफ्तार की खरीदारी अपनों से ही करें अपना त्योहार अपनों से व्यवहार।” ऐसे नफरती सन्देश लगातार अग्रेषित होना शुरू हो गये है।

मुसलमान को मुसलमान से ही खरीदारी करने की सलाह देते ऐसे मैसेज और ट्वीट इन दोनों देश दुनिया में सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बकायदा सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा एक कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें केवल मुस्लिम दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील हो रही है। भोपाल में ऐसे कुछ लोगों से मुलाकात की गई तो उन्होंने अपने मोबाइल पर आ रहे इस तरह के मैसेज तो दिखाए लेकिन साथ में यह भी कहा कि इस तरह के मैसेज पर वो ध्यान नहीं देंगे और जो लोग इस तरह के मैसेज भेज समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। वहीँ प्रेम सद्भाव की भावना बरक़रार रखने की बात कही गई। कुछ लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिये ऐसे कृत्य कर रहे है।