Home छत्तीसगढ़ ठग गिरफ्तार : दो दर्जन से ज्यादा सहकर्मियों को झांसा देने वाला...

ठग गिरफ्तार : दो दर्जन से ज्यादा सहकर्मियों को झांसा देने वाला हवलदार पकड़ा गया

5
0

पांच वर्ष पूर्व जमीन बेचने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी हवलदार को सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

पांच वर्ष पूर्व जमीन बेचने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी हवलदार को सिविल लाइंस पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, उसने अपने हमपेशा साथियों के साथ ठगी की थी। गिरफ्तार हवलदार की वर्ष 2019 से लेकर अब तक लोक आयोग में तैनाती होना बताया जा रहा है।

पुलिस हवलदार के तीन साथी राज कश्यप सहित अन्य दो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर चुकी है। पुलिसकर्मियों के साथ ठगी करने के आरोप में सिविल लाइंस पुलिस ने जयदेव वर्मा नाम के पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। जयदेव के खिलाफ टिकरापारा, गुढ़ियारी, सिविल लाइंस, गंज में वर्ष 2019 में तैनात पुलिसकर्मियों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। ठगी की शिकायत दर्ज होने के बाद जयदेव की विभागीय जांच भी की गई, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई थी।

अपने आपको एसीबी में तैनात होना बताता था 

जयदेव अपनी पहचान छिपाने अपने आपको एसीबी में तैनात होना बताता था। साथी पुलिसकर्मियों ने जयदेव के अपने हमपेशा साथी होने की वजह से विश्वास में जमीन लेने रकम दे दी थी। बताया जा रहा है, जयदेव ने कुछ पुलिसकर्मियों को कुछ रकम लौटाया भी था। बाद में उसने पैसे लौटाना बंद कर दिया। विभागीय होने की वजह से पुलिस जयदेव को गिरफ्तार करने से बच रही थी।

एसएसपी के संज्ञान में लेने के बाद गिरफ्तारी 

जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत ठगी के शिकार पुलिसकर्मियों ने जयदेव की शिकायत एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद से की। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जयदेव वर्मा को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने जयदेव को गिरफ्तार किया।

साथियों को रकम लौटाने झूठा आश्वासन 

जयदेव ने अपने हमपेशा साथियों को सेजबहार में कम कीमत में जमीन दिलाने का झांसा देकर जमीन दलाल राज कश्यप तथा दो अन्य के साथ मिलकर किस्तों में पैसे वसूले। किस्त जमा करने के बाद भी जमीन नहीं मिलने पर जयदेव ने अपने साथी पुलिसकर्मियों को जल्द पैसा लौटाने का झांसा देता रहा। पैसा नहीं मिलने पर ठगी के शिकार पुलिसकर्मियों ने जयदेव के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। ठगी के शिकार होने वाले पुलिसकर्मियों में आरक्षक से लेकर एएसआई से लेकर एसआई स्तर तथा क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी शामिल हैं।