Home छत्तीसगढ़ पीएलजीए बटालियन के माओवादी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.. सभी पर...

पीएलजीए बटालियन के माओवादी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.. सभी पर हत्या, लूट और पुलिस के खिलाफ साजिश रचने के आरोप

3
0

पीएलजीए बटालियन के माओवादी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण.. सभी पर हत्या, लूट और पुलिस के खिलाफ साजिश रचने के आरोप

बस्तर संभाग में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति के तहत 9 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित माओवादियों में कई बड़े इनामी नक्सली शामिल हैं, जिनमें 8 लाख रुपये के इनामी PLGA बटालियन के सदस्य, 5 लाख रुपये के इनामी AOB डिवीजन के एसीएम और 5-5 लाख रुपये के इनामी जगरगुंडा एरिया कमेटी एवं दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के एसीएम प्रमुख हैं।

आत्मसमर्पण के पीछे ये रहे बड़े कारण

बीजापुर जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों, विशेष रूप से “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत गांवों में सड़क निर्माण और अन्य सुविधाओं के विस्तार से प्रभावित होकर नक्सलियों ने हिंसा छोड़ने का निर्णय लिया। इसके अलावा, संगठन के भीतर बढ़ती आंतरिक कलह और विचारधारा से मोहभंग भी आत्मसमर्पण के मुख्य कारणों में से एक रहा। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कहा कि वे अब समाज की मुख्यधारा में जुड़कर एक सामान्य और सुरक्षित जीवन जीना चाहते हैं। सरकार ने पुनर्वास नीति के तहत इन्हें 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की है।

ये 9 नक्सली हुए आत्मसमर्पण

लक्ष्मी माड़वी उर्फ खुटो (8 लाख रुपये इनामी) – PLGA बटालियन सदस्य
पुल्ली ईरपा उर्फ तारा (5 लाख रुपये इनामी) – AOB डिवीजन का एसीएम
भीमे मड़कम (5 लाख रुपये इनामी) – जगरगुंडा एरिया कमेटी का एसीएम
रमेश कारम (5 लाख रुपये इनामी) – दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का एसीएम
सिंगा माड़वी – मिलिशिया प्लाटून सेक्शन सदस्य
रामलू भंडारी उर्फ रामू – सीएनएम उपाध्यक्ष
देवा मड़कम उर्फ मधु – जनताना सरकार सदस्य
रामा पूनेम उर्फ टक्का – मिलिशिया सदस्य
हुंगा माड़वी उर्फ कटटी – मिलिशिया प्लाटून सदस्य
बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं आत्मसमर्पित नक्सली
ये सभी नक्सली पहले कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिनमें पुलिस बलों पर हमले, आईईडी ब्लास्ट और सड़क अवरुद्ध करने जैसी आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं। इनका आत्मसमर्पण सरकार और सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ आत्मसमर्पण

Naxalites Surrender in Chhattisgarh: आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक (केरिपु बीजापुर) देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, कमांडेंट 85वीं वाहिनी केरिपु सुनील कुमार राही, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, कमांडेंट 205 कोबरा नरेश पनवार, कमांडेंट 210 कोबरा अशोक कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर और अति!