केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए ये होली और भी खास बन सकती है. खबरों की माने तो होली 2025 से पहले उन्हें गुड न्यूज मिलने वाली है. इस साल होली 14 मार्च को पड़ रही है और माना जा रहा है कि सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है.
महंगाई से राहत दिलाने के लिए DA में यह बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में अच्छा खासा इजाफा होने की उम्मीद है.
बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी होती है. यानी 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2025 में की जा सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
कर्मचारियों के DA में कितना हो सकता है इजाफा?
कर्मचारी संगठनों की मानें तो, सरकार मार्च 2025 में होली के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA increase 2025) में 3 से 4 फीसदी की घोषणा कर सकती है. इसका मतलब यह है कि एंट्री-लेवल के केंद्र सरकार के कर्मचारियों, जिनकी बेसिक सैलरी करीब 18,000 रुपये महीना है, की सैलरी 1 जनवरी 2025 से 540-720 रुपये प्रति माह तक बढ़ सकती है!
उदाहरण के साथ समझाएं तो मान लीजिए अगर किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये महीना है और उसकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसे वर्तमान में 9,000 रुपये महंगाई भत्ते यानी DA के तौर पर मिलते हैं, जो उसकी बेसिक सैलरी का 50 फीसदी होता है. अगर DA में सरकार 3 फीसदी बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारी को 9,000 की जगह अब 9,540 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेंगे, यानी 540 रुपये का इजाफा. वहीं अगर DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी होती है, तो कर्मचारी को 9,720 रुपये मिलेंगे!