पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा एक हादसे का शिकार हो गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखे. वो गर्दन में सर्वाइकल कॉलर पहने हुए दिखे. उनके सिर में भी पट्टी बंधी हुई है, वहीं चेहरे पर चोट के निशान हैं. गुरु को ये चोट अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए लगी. हालांकि, फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है गुरु रंधावा की पोस्ट ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. उनके सेलेब दोस्त भी इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें जल्द स्वस्थ होने की दुआ दे रहे हैं. मृणाल ठाकुर ने हैरानी से रिएक्ट करते हुए लिखा, “क्या?” जबकि अनुपम खेर ने हौसला बढ़ाते हुए कहा, “आप सबसे अच्छे हैं. जल्द ही ठीक हो जाओगे.” मीका सिंह ने भी गुरु के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, “जल्द ठीक हो जाओ.”
गुरु की मच-अवेटेड फिल्म शौंकी सरदार, जिसमें वो निमरत अहलूवालिया के साथ नजर आएंगे, अगले साल रिलीज होने वाली है. ये फिल्म प्यार, वफादारी और सांस्कृतिक गौरव की एक मार्मिक कहानी का वादा करती है. गुरु रंधावा के प्रोडक्शन हाउस, 751 फिल्म्स के प्रोडक्शन और धीरज रतन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है.