भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ, तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी. लेकिन यह मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बेहद आसानी से 6 विकेट से हराकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तानी फैंस का दिल टूट गया. स्टेडियम में मायूस चेहरे और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ साफ दिखा रही थी कि पाकिस्तान की यह हार उनके लिए किसी झटके से कम नहीं थी. दुबई में रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में महज 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले. जहां कुछ पाकिस्तानी फैंस की आंखों में नमी दिखी, तो कुछ चेहरे मायूसी में डूबे नजर आए. इसी कड़ी पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. शुरुआत में वह पाकिस्तान की जर्सी पहने दिखा, लेकिन जैसे ही टीम की हार तय होती नजर आई, उसने चुपके से भारत की जर्सी पहन ली. इस नजारे को देख स्टेडियम में हंसी और तालियों की गूंज सुनाई देने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे मजेदार प्रतिक्रियाओं के साथ शेयर कर रहे हैं !