Home Uncategorized Maha Shivaratri 2025: 60 वर्ष बाद त्रिग्रही योग में 26 को महाशिवरात्रि,...

Maha Shivaratri 2025: 60 वर्ष बाद त्रिग्रही योग में 26 को महाशिवरात्रि, शुभ मुहूर्त में पूजा से कामना की पूर्ति

10
0

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में 26 फरवरी को होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी प्रारंभ होने जा रही है. महावीर मंदिर, बेली रोड पंचरुपी महावीर मंदिर, कंकड़बाग शिव मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी, गायघाट गौरीशंकर मंदिर व नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, चैलीटाड़ मलिया महादेव मंदिर, करनालगंज स्थित प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान में रूद्राभिषेक व रात में शिव विवाह उत्सव होगा.

इस मौके पर शहर के अलग-अलग स्थानों से 32 शोभायात्राएं और शिव-बारात की झांकियां निकाली जायेंगी. शिव का तांडव नृत्य होगा. श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति की देखरेख में इस बार महाकुंभ में महादेव और महादेव के 19 अवतार की थीम पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. वहीं शिवरात्रि को लेकर गली-मोहल्लों को सजाने के साथ ही मंदिरों में रंग-रोगन की तैयारी शुरू हो गयी है. पटना जंक्शन के महावीर मंदिर में 46 लोगों ने शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक कराने की बुकिंग करायी है.

बसहा बैल होगा आकर्षण का केंद्र, कोलकाता और रायपुर से मंगायी गयी हैं झांकियां

श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा अभिनंदन समिति की देखरेख में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जायेगा. इस मौके पर शहर के अलग-अलग स्थानों से 32 शोभायात्राएं और शिव-बारात की झांकियां निकाली जायेंगी. शोभा यात्रा समिति शिव मंदिर, यारपुर (मीठापुर) में भी आकर्षण झांकी निकालने की तैयारी की गयी है. यहां कोलकाता और रायपुर से झांकियां मंगायी गयी हैं. कोलकाता की झांकियों में एलइडी से जगमग शिवलिंग, गणेश और बसहा बैल आकर्षण का केंद्र

श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की जाएगी

बेली रोड, वीरचंद पटेल पथ और जेपी गंगा पथ पर बड़ी-बड़ी शिव पताकाएं लगायी गयी है. जिन मोहल्लों से शोभायात्राएं निकलेंगी, उसका रूट चार्ट तैयार पहले ही कर लिया गया है. जगह-जगह स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की जायेगी. मुख्य मार्गों पर तोरणद्वार बनाए जायेंगे. घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को झंडों से पाटा जायेगा. मुख्य समारोह स्थल खाजपुरा शिवमंदिर परिसर को रंगीन बल्बों से सजाया जायेगा. इस बार महाकुंभ में महादेव और महादेव के 19 अवतार की थीम पर आधारित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. राजधानी के 251 मंदिरों में एक साथ एक समय पर शिव चर्चा हो रही है. हर मंदिर के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाये गये हैं.