Home देश ट्रंप ने दामाद तो बाइडन ने बेटे को… ‘अंकल सैम’ के घर...

ट्रंप ने दामाद तो बाइडन ने बेटे को… ‘अंकल सैम’ के घर में खूब उड़ रहा संविधान का मजाक

13
0

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल के अब चंद दिन बचे हुए हैं. बचे चंद दिनों में बाइडन अब अपने लोगों के लिए खेल करने में जुट गए हैं. बाइडन ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडन को माफ कर दिया है. हंटर को इस महीने बंदूक से क्राइम और टैक्स मामलों के लिए सजा का सामना करना पड़ा था. यह बाइडन के पद छोड़ने की तैयारी के दौरान एक बड़े उलटफेर का संकेत है. इससे पहले ट्रंप ने अपने दमामद के लिए भी कार्यकाल खत्म होने से पहले यही किया था. दोनों के इस फैसले से समझा जा सकता है कि दुनिया के दूसरे बड़े लोकतंत्र में खूब परिवारवाद हो रहा है. साथ ही अपनों के लिए संविधान का मजाक बनाया जा रहा है.

बाइडन ने एक बयान में कहा, “आज, मैंने अपने बेटे हंटर के लिए माफी वाले डॉक्यूमेंट पर साइन किए हैं.” माफी वाले डॉक्यूमेंट की एक कॉपी के अनुसार, यह “पूर्ण और बिना शर्त माफी” है. हैरान करने वाली बात यह है कि चुने गए नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस आधिकारिक क्षमादान को रद्द नहीं किया जा सकता है.

अपने बेटे की खातिर वादे से मुकरे बाइडन
अपने बेटे को माफ करके, जो बाइडन ने उस सार्वजनिक वादे से मुकर गए हैं जो उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने से पहले और बाद में बार-बार किया था. राष्ट्रपति और उनके शीर्ष व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने स्पष्ट रूप से कहा है, जिसमें ट्रंप के 2024 का चुनाव जीतने के बाद भी शामिल है, कि वे हंटर बाइडन को माफ़ नहीं करेंगे या उनकी सज़ा कम नहीं करेंगे.

माफी का मतलब क्या?
माफी का मतलब है कि हंटर बाइडन को उनके अपराधों के लिए सजा नहीं दी जाएगी, और इससे उनके जेल भेजे जाने की कोई संभावना नहीं रह जाती, जो एक संभावना थी. उनके मामलों की देखरेख करने वाले न्यायाधीश संभवतः सजा की सुनवाई को रद्द कर देंगे, जो बंदूक मामले में 12 दिसंबर और कर मामले में 16 दिसंबर को निर्धारित की गई थी.

फैसले के साथ ट्रंप की राह पर निकले बाइडन
बाइडन के इस फैसले से अब ट्रंप के पुराने फैसले को याद किया जा रहा है. दरअसल ट्रंप ने 2020 में अपने दामाद के लिए भी यही किया था. उन्होंने अपने दामाद के माफी वाले डॉक्यूमेंट पर साइन किए थे. कुशनर जेरेड ट्रंप की बेटी इवांका से विवाहित हैं. उन्हें 2005 में संघीय आरोपों में दोषी ठहराया गया था. उसके बाद ट्रंप ने उन्हें माफ कर दिया था.