Home News छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में दो दिन पहले देर रात को सरेआम...

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में दो दिन पहले देर रात को सरेआम फायरिंग करने की घटना के मामले में बाइक सवार युवकों पर गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान…

263
0

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में दो दिन पहले देर रात को सरेआम फायरिंग करने की घटना के मामले में बाइक सवार युवकों पर गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान…

दुर्ग जिले में दो दिन पहले देर रात को सरेआम फायरिंग करने की घटना सामने आई थी. इस मामले में बाइक सवार युवकों पर गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान हो गई है. साथ ही आरोपी और उसकी बहन के घर पर बुलडोजर एक्शन लिया गया है. घटना जिले के सेक्टर 7 के ग्लोब चौक की है. मामले में आरोपी की पहचान अमित जोश के तौर पर हुई है.

शुक्रवार को अमित के अवैध कब्जे वाले क्वार्टर को ढहाने के बाद टीम उसके जीजा के घर सेक्टर 5 पहुंची. जहां 13 में उसका जीजा लक्की जॉर्ज BSP (Bhilai Steel Plant) क्वार्टर पर ढाई साल से अवैध कब्जा करके रह रहा था. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो वहां से एक पिस्टल और दो मैग्जीन में भरा हुआ जिंदा कारतूस मिला है.

दरअसल, 25 जून को  रमनजीत सिंह, आदित्य सिंह और सुनील यादव देर रात 2:30 बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले. उस दौरान रात 2:30 बजे ग्लोब चौक से आगे सेंट्रल एवेन्यू रोड पर सेक्टर 7 के पास पहुंचे ही थे. इस दौरान निगरानी बदमाश अमित जोश ने अपने पास रखी पिस्टल निकालकर उन पर तीन राउंड फायर कर दी.

इस घटना में शामिल दो आरोपियों में अंकुर शर्मा आर यशवंत नायडू को भिलाई नगर पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अमित जोश और सागर बाग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस को अमित जोश व सागर बाग की तलाश है. इस बीच पुलिस ने BSP (Bhilai Steel Plant) के साथ मिलकर आज अमित जोश के घर पर बुलडोजर एक्शन चलाया.

BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शुक्रवार की सुबह सेक्टर -6 में अमित जोश के घर पर बुलडोजर चलाया और अवैध कब्जा तोड़ा. इसके बाद शाम को अमित जोश के बहनोई लक्की जॉर्ज और उसकी बहन प्रिया के सेक्टर 5 सड़क 13 क्वार्टर नंबर 1A मकान के अवैध कब्जों को तोड़ा गया.

पुलिस ने जब मकान में जांच की तो यहां पर पिस्टल व दो लोडेड मैगजीन मिले. पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान BSP ने मकान भी सील कर चेतावनी भी चस्पा किया है. भिलाई स्टील प्लांट के इंपोर्समेंट डिपार्टमेंट ने कहा है कि संपदा न्यायालय के आदेशानुसार सील किया गया है.

आवास का ताला तोड़ने या अवैध कब्जा करने की कोशिश करने पर नामजद FIR की चेतावनी भी दी गई है. बताया जा रहा है कि निगरानी बदमाश अमित जोश ने टाउनशिप में कई आवासों पर कब्जा कर रखा है. BSP की तरफ से आगे भी कब्जाधारियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.