Lung Diseases Causes: कबूतरों के सम्पर्क में आप हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती है फेफड़ों की बीमारी…
शहर के चौराहों पर बैठा कबूतरों का झुंड दिखने में बड़ा प्यारा लगता है. यही कबूतर हमारे घरों में भी आकर दस्तक देते रहते हैं लेकिन अगर आप भी कबूतरों के संपर्क में हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. कबूतरों का मल फेफड़ों में होने वाली गंभीर बीमारियों को दावत दे सकता है.