Chhattisgarh Board 10th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी… चेक करें !
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हो गया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) के आंकड़ों की माने तो मानें तो इस बार 10वीं में इस बार 342511 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. 10वीं में कुल 75.64 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
परीक्षा में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़के और लड़कियों दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ ही प्रदेश में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की भी लिस्ट जारी कर दी गई. 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स यहां दिए गए लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) की ओर 10वीं का ही रिजल्ट आज 9 मई को घोषित कर दिया गया है. नतीजों को देखने के लिए आप छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें, चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें, छत्तीसगढ़ बोर्ड में इस बार 10वीं में 19 हजार 12 छात्रों का कंपार्टमेंट आया है.