Home Uncategorized छत्तीसगढ़ : कृषि उपज मंडी में लहसुन की कीमते, थोक में 288...

छत्तीसगढ़ : कृषि उपज मंडी में लहसुन की कीमते, थोक में 288 रुपए किलो, चिल्हर में 90 रुपए भाव…

1
0

कृषि उपज मंडी में लहसुन धूम मचा रही है. यहां किसानों को इसका भाव तीस हजार रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर मिल रहा है. इस तरह होलसेल बाजार में इसकी कीमत 300-350 रुपये प्रति किलो हो गई है.

जबकि, रीटेल यानी खुदरा बाजार, अन्य राज्यों और घरों की रसोई तक जाते-जाते इसका भाव करीब-करीब एक हजार रुपये प्रति किलो हो गया है.

छत्तीसगढ़ में लहसुन का थोक भाव 288 रुपये,

छत्तीसगढ़ में थोक में 288 रुपए किलो, चिल्हर में 90 रुपए भाव
छत्तीसगढ़ में भी लहसुन के रेट में तेजी देखी जा रही है. रायपुर की सब्जी मंडी में थोक का भाव जहां 288 रुपए किलो है, वहीं फुटकर बाजार में लहसुन 90 से 99 रुपए पाव के हिसाब से मिल रहा है. रायपुर शास्त्री सब्जी बाजार के विक्रेता दीपक बेहरा के मुताबिक रसोई में लहसुन की अहम भूमिका होती है. इसके मद्देनजर लहसुन के भाव में तेजी आने से गृहिणियों को परेशानी हो रही है.