Home Uncategorized बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘ज्ञानवापी से भगवान शंकर...

बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ‘ज्ञानवापी से भगवान शंकर जी का निकलना तय’

173
0

बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शनिवार को अपनी पुस्तक ‘सनातन धर्म क्या है? इसका विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोगों को छोड़कर, कुछ संत महापुरुषों को छोड़कर बाकी किसी को सनातन धर्म के बारे में पता ही नहीं है. बाकी लोग नहीं जानते कि सनातन धर्म क्या है? वे सनातन के अंगों और सिद्धांतों को नहीं जानते?

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वे नहीं जानते कि सनातन के लक्षण क्या हैं? सनातन कहते किसे हैं और सनातन की तुलना हम मजहबों से कर रहे हैं तो यह कितना उचित है और कितना अनुचित है? वहीं, अपनी पुस्तक अपनी पुस्तक ‘सनातन धर्म क्या है? को लेकर शास्त्री ने कहा कि यह पुस्तक बच्चों, बूढ़ों और अन्य लोगों के लिए बहुत ही सरल भाषा में लिखी गई है. पुस्तक में हमने किसी को अपमानित नहीं किया है.

‘ज्ञानवापी से भगवान शंकर जी का निकलना तय’

बता दें कि इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और मनोज तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कई मुद्दों पर सवाल पूछे गए. हाल ही में ज्ञानवापी मामले पर आए कोर्ट के फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर अगर आप सवाल उठा रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि आपको खुद भी यकीन नहीं है. न्याय प्रणाली पर आपका भरोसा नहीं है. न्याय प्रणाली स्वतंत्र होती है. वह किसी के अधीन काम नहीं करती है. शास्त्री ने कहा कि ज्ञानवापी में नंदी निकल चुके हैं अब भगवान शंकर जी का निकलना तय है.