Home News ‘हिट एंड रन’ के नए कानून से नाखुश ट्रक ड्राइवर्स, छत्तीसगढ़ में...

‘हिट एंड रन’ के नए कानून से नाखुश ट्रक ड्राइवर्स, छत्तीसगढ़ में भी विरोध, पेट्रोल पंप पर लगीं लंबी कतारें

104
0

हिट-एंड-रन ( Hit And Run) के नए कानून को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों में नए हिट-एंड-रन कानून का विरोध देखा जा रहा है. इस कानून को लेकर सबसे ज्यादा रोष ट्रक ड्राइवरों में देखा जा रहा है. हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल पर चले गए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में ट्रक ड्राइवर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ट्रक ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन के कारण रायपुर में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में भी हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि कई जगहों पर चक्काजाम कर दिया गया है. पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा है. कहा ये भी जा रहा है कि अलग-अलग राज्यों में चल रहा ट्रक ड्राइवरों का ये विरोध प्रदर्शन बड़े आंदोलन का रूप अख्तियार कर सकता है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने की कानून वापस लेने की मांग ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने भी नए कानूनों को वापस लेने की मांग की है. हालांकि इस कानून के प्रावधानों को अब तक लागू नहीं किया गया है. हिट एंड रन के नए कानून में सड़क दुर्घटना मामलों के संबंध में सात लाख के जुर्माने और 10 साल तक की जेल का प्रावधान किया गया है. ट्रक ड्राइवर्स इस कानून में नरमी बरतने की बात कह रहे हैं. बता दें पुराने कानून में सिर्फ दो साल की सजा का प्रावधान था, जबकि नए कानून में नियमों को सख्त कर दिया गया है.