छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नए साल की धूमधाम से स्वागत करने की तैयारी चल रही है. राजधानी रायपुर (Raipur) में नए साल के स्वागत में बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हुडदंगियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए तो गाड़ी की जब्ती होगी और शराबी को पैदल घर जाना पड़ेगा.
शहर में कानून व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी और प्रभारी पुलिस अधीक्षक जी.आर. ठाकुर ने बैठक ली है. इस मीटिंग में मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि राजधानी के भीतर और बाहरी इलाकों जैसे नया रायपुर, राम मंदिर रोड, मेरिन ड्राइव सहित सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाएंगे. देर रात चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई होगी. ऐसे रेस्टोरेंट और हॉटलों के आस-पास पुलिस सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी और साथ ही सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.
बार और क्लब के लाइसेंस हो सकते हैं निलंबन
नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि सभी बार या क्लब निर्धारित समय में बंद होंगे. यदि वे निर्धारित समय के बाद खुले पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस का निलंबन होगा और निरस्त करने की प्रक्रिया भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे खुद, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो तुरंत एक्शन होगा और वाहन जब्त कर लिया जाएगा. तेज गति से और तेज हार्न बजाते हुए और दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी चलाते हुए पकड़े गए तो उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.
रायपुर के इन चौक-चौराहे पर पर पुलिस की चेकिंग
आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के 16 अलग-अलग स्थानों में यानी आमानाका ओव्हरब्रिज चौक, (अशोका बिरयानी के पास), सरस्वती थाना के सामने, आमापारा चौक, गोल चौक, डीडी नगर, जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौक, एसआरपी चौक, मरीन ड्राईव तालाब, पुराना बस स्टैण्ड, फाफाडीह चौक, रेल्वे स्टेशन के सामने, भारत माता चौक गुढ़ियारी, भनपुरी तिराहा, बंजारी मंदिर चौक, सिंधानिया चौक उरला और बुधवारी बाजार चौक उरला में फिक्स पिकेट्स लगाया गया है. इसके साथ ही 7 अलग-अलग स्थानों फुंडहर चौक, होटल ललित महल के पास, श्रीराम मंदिर के पास व्हीआईपी रोड, विधानसभा टर्निंग के पास, लोधीपारा चौक, कालीबाड़ी चौक और तेलीबांधा थाना के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया है.