Home Education SSC GD Constable 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए निकली बंपर वैकेंसी,...

SSC GD Constable 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन करने से लेकर यहां सबकुछ

203
0

SSC GD Constable Recruitment 2024: देश सेवा का जज्बा रखनेवाले युवाओं से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल के 26,146 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये युवाओं की बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों पर बहाली की जायेगी.

वक्त रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर आप कांस्टेबल पद के साथ सरकारी नौकरी से जुड़ने की पहल कर सकते हैं.

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के आधार पर होगी. अधिकतम आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. इसके अतिरिक्त शारीरिक योग्यता की जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.

कुल पद 26146

  • बीएसएफ 6174
  • सीआइएसएफ 11025
  • सीआरपीएफ 3337
  • एसएसबी 635
  • आइटीबीपी 3189
  • असम राइफल्स 1490
  • एसएसएफ 296

इनमें पुरुषों के लिए 23347 एवं महिलाओं के लिए 2799 पद हैं.

कितनी होगी सैलरी

कांस्टेबल के पद पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.

जानें चयन का तरीका

कांस्टेबल के इन पदों पर बहाली लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीइटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर की जायेगी. चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी. पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे.

फरवरी व मार्च में होगी परीक्षा

ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक घंटे की होगी, जिसमें 80 प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/ हिंदी विषय से संबंधित होंगे. चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी सेक्शन 40-40 अंक के होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, अत: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जायेगा.

परीक्षा 2024 का आयोजन कब

जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा.

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

कांस्टेबल जीडी पदों पर भर्ती के लिए होनेवाली परीक्षा अब हिंदी व इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी.

कैसे करें आवेदन

  • इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2023.
  • आवेदन शुल्क : अनारक्षित श्रेणी के लिए 100 रुपये है. एससी, एसटी एवं महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.
  • अन्य जानकारी के लिए देखें https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/Uploa dedFiles/Notice_24112023.pdf

करें सफलता की तैयारी

  • पैटर्न और पाठ्यक्रम के आधार पर प्रभावी अध्ययन योजना तैयार करें और प्रत्येक विषय के लिए समान समय आवंटित करें.
  • चरणों, वर्गों, अंकन योजना और समय अवधि को जानने के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल के परीक्षा पैटर्न की मदद लें.
  • कठिन टॉपिक को पहले तैयार करें. नये टॉपिक पढ़ने के साथ पढ़े गये टॉपिक को रिवाइज करते चलें.
  • तैयारी का स्तर जांचने और कमजोर पहलुओं पर सुधार करने के लिए मॉक टेस्ट/टेस्ट सीरीज अवश्य दें.
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें.