Home News सुरक्षा बलों ने सूरनार के जंगल में नक्सली स्मारक ध्वस्त किया

सुरक्षा बलों ने सूरनार के जंगल में नक्सली स्मारक ध्वस्त किया

1
0

दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के सूरनार जंगल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के संयुक्त टीम ने एक नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया।

इलाके में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर कुआकोंडा थाना सहित सीआरपीएफ 111वीं बटालियन की टीम सर्चिंग पर निकली थी। तभी गायतापारा के पास जंगल में फोर्स को नक्सली भाग खड़े हुए। लेकिन वापसी के दौरान जंगल में फोर्स ने एक लाल रंग से निर्मित बड़ा स्मारक नजर आया। जिसे जवानों ने ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक पूर्व में मारे गए नक्सली बालसिंह का बताया जा रहा है

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को पुलिस को खबर मिली थी कि सूरनार इलाके में नक्सलियों का जमावाड़ा है। इसके बाद थाना और सीआरपीएफ के चुनिंदा जवान सर्चिंग पर निकले। बताया जा रहा है जब टीम सूरनार के जंगल में पहुंची तो कुछ संदिग्ध लोग फोर्स को देखकर जंगल- पहाड़ी की ओर भाग निकले थे।

टीम कुछ दूर और आग बढ़ी और वापस लौट रही थी, तभी जंगल में नक्सलियों ने एक बहुत बड़ा लाल रंग का स्मारक नजर आया। जिस पर कामरेड बाल सिंह लिखा हुआ था। जवानों ने उस स्मारक को ध्वस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि जानकारी बाल सिंह कटेकल्याण एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली रहा है।

बीते साल डीआरजी की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया था। बाल सिंह ने झीरमघाटी पर कांग्रेसियों के काफिले पर भी हमला करने वाली घटना में शामिल रहा है। ज्ञात हो कि 21 से 27 सितंबर तक नक्सली स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस दौरान वे अपने मृत साथियों को याद करते श्रंद्धाजलि कार्यक्रम करते हैं। साथ अपनी उपस्थिति दर्शाने वारदात को भी अंजाम देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here