छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले में आबकारी विभाग के संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है|
चीतापाली में डोमनाला में शराब बना रहे ग्रामीण. जब मौके की तलाशी ली गई, तो जेरिकेन में भरकर रखे गए 345 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. इसके अलावा जमीन में गाड़ कर रखे गए 2750 किलो महुआ लहान भी बरामद किया गया. टीम को मौके से भारी मात्रा में बर्तन भी मिले हैं. कार्रवाई से अवैध शराब बनाने व बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
संयुक्त टीम को बीते कुछ दिनों से चीतापाली में डोमनाले में बड़े पैमाने पर शराब बनाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने डोमनाले के तट पर दबिश दी. इस दौरान ग्रामीण शराब बना रहे थे, जो टीम की घेराबंदी होते देख जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले. संयुक्त टीम ने मौके की तलाशी ली, तो झाड़ियों के पीछे भारी संख्या में जेरीकेन मिला, जो शराब से भरे हुए थे. इसके अलावा ग्रामीणों ने नाले के आसपास गड्ढा तैयार कर शराब बनाने करीब 2 हजार 750 किलो महुआ लहान छिपाया था. टीम ने महुआ लहान व भट्टी को नष्ट कर दिया. आबकारी की संयुक्त टीम ने मौके से 345 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के बर्तन जब्त किए हैं.
मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (क, च), 34 (2), 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. संयुक्त टीम की कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई में प्रशिक्षु जिला आबकारी अधिकारी दुबे के नेतृत्व में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल, उप निरीक्षक सुकांत पांडेय, दीपमाला नागदेव, मुकेश कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, संजय गुप्ता, राजीव जायसवाल, आरक्षक हेमप्रकाश डड़सेना, संतोष राठौर, शरीफ खान, सुरेश यादव, दसराम सिदार, शिव वैष्णव व मिंज की सराहनीय भूमिका रही.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाना है. जिसे देखते हुए सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी निर्देश जारी किए हैं. जिसे जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने कलेक्टर सौरभ कुमार ने निर्देशित किया है. उनके निर्देश पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने कार्रवाई के लिए प्रशिक्षु जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक दुबे नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर दी है.