Home News छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बीजेपी का चुनाव प्रचार…

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बीजेपी का चुनाव प्रचार…

179
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में बीजेपी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. प्रदेश में पीएम मोदी से लेकर एक बाद एक बड़े नेताओं की जनसभाएं हो रही हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केशकाल से कोंडागांव तक स्कूटी पर रोड शो किया. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बस्तर के कोंडागांव में एक कार्यकर्ता के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए चाय भी बनाई.

सात नवंबर को होगा पहले चरण का मतदान
बीजेपी के ये सभी दिग्गज नेता आज अलग-अलग जिलों में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. ये सभी नेता अपने उमीदवारों के पक्ष में चुनावी प्रचार करेंगे. इन सभी नेताओं का दौरा अगल-अलग विधानसभा क्षेत्रों में है. वहीं बता दें कि, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के छत्तीसगढ़ दौरे का रविवार को दूसरा दिन है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का रविवार को आखिरी दिन है. रविवार शाम को चुनावी प्रचार का ये शोर थम जाएगा, क्योंकि सात नवंबर को यहां पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान होना है. वहीं प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.