पीएम मोदी ने लिखा, “मेरे प्रिय छत्तीसगढ़वासियों, प्रभु श्री राम के ननिहाल की इस पावन धरा को आपके प्रधानसेवक का प्रणाम.
इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 23 वर्ष पूरे हो रहे हैं. यह एक ऐसा समय है जहां हर कोई ऊर्जा, गतिशीलता और गौरव की नई सीमाओं को पार करने की इच्छा से भरा हुआ है. ऐसे समय में मेरी आप सभी से करबद्ध अपील है कि भाजपा को आशीर्वाद दें और हमारी पार्टी को एक बार फिर दृढ़ संकल्प और नई ऊर्जा के साथ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर दें.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी पार्टी का छत्तीसगढ़ से बहुत खास रिश्ता है. राज्य के लोग बड़े गर्व से याद करते हैं कि कैसे अटल जी ने यहां के लोगों, विशेषकर गरीबों, दलितों, पिछड़े और आदिवासी समुदायों के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से इस राज्य का निर्माण किया था. दुर्भाग्य से पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ की जनता को राज्य स्तर पर वह सुशासन नहीं मिला जिसके वे हकदार थे. राज्य की कांग्रेस सरकार ने लोगों की इच्छाओं की कोई परवाह नहीं की. इसके बजाय, उन्होंने एक पार्टी के ATM के रूप में राज्य की सत्ता का दुरुपयोग किया है. छत्तीसगढ़ में सत्ता के गलियारे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, शासन में जड़ता और कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी वाली राजनीति से भरे हुए हैं. जिससे राज्य की जनता बहुत परेशान है. कांग्रेस ने राज्य की जनता के लिए कुछ नहीं किया. यहां विकास के पैरामीटर्स लगातार गिर रहे हैं. राज्य भारी कर्ज में डूबा हुआ है. जिसका असर निश्चित रूप से यहां के युवाओं के भविष्य पर पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य को टॉप गियर में शासन की आवश्यकता है, जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ को कांग्रेस की सरकार रिवर्स गियर में शासन का संचालन कर रही है.”
अपने खत में पीएम ने आगे लिखा, “छत्तीसगढ़ में भाजपा की विकासोन्मुख डबल इंजन सरकार बनते ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बिचोलियों और लूटने वालों को हटा कर विकास का लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो यहां के किसानों की जरूरतों को पूरा कर सकती है. केंद्र की हमारी सरकार पीएम- किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर किसान को 28 हजार रुपए दे चुकी है. हमने कृषि के लिए ज्यादा बजट किसानों के लिए बेहतर बाजार सुनिश्चित किया है. ये केंद्र की भाजपा सरकार ही है जिसने छत्तीसगढ़ के थान किसानों से धान खरीदकर उन्हें एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी है. छत्तीसगढ़ के किसान भी राज्य की पहले रही भाजपा सरकार के कार्यों को बड़े स्नेह से याद करते हैं. इस तरह आपका भाजपा के लिए दिया गया वोट राज्य में कृषि क्षेत्र की उन्नति के लिए बोट होगा. हमारी पार्टी आदिवासी समुदायों के कल्याण के प्रति हमेशा संवेदनशील रही है. यह अटल जी की सरकार ही थी जिसने जनजातीय मामलों के लिए अलग मंत्रालय बनाया और उनके लिए अलग बजट आवंटित किया. पिछले दशक में, दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में भौतिक और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर, दोनों का रिकॉर्ड विकास हुआ है. सड़कें, रेलवे, स्कूल, अस्पताल रिकॉर्ड गति से बनाए जा रहे हैं. भारत सरकार के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से जनजातीय क्षेत्रों को काफी लाभ हुआ है. भारत सरकार के निरंतर प्रयासों से माओवादी हिंसा में गिरावट आई है और क्षेत्र में शांति आ रही है.”
प्रधानमंत्री ने ये भी लिखा, “लेकिन कांग्रेस आदिवासी समुदाय के लोगों से नफरत करती है. पिछले साल, भाजपा ने ही राष्ट्रपति के रूप में एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के नाम को प्रस्तावित किया था. यह दुख की बात है कि कांग्रेस ने इसमें भी राजनीति करते हुए एक आदिवासी महिला की उम्मीदवारी का विरोध किया. भाजपा के लिए वोट आदिवासी समुदायों के कल्याण और सम्मान के लिए वोट है. कांग्रेस जहां अपना पंजा रखती है, वहां हजारों करोड़ रुपए के घोटाले होने लगते हैं. दस साल पहले, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब भी भारत हजारों करोड़ के घोटालों के दाग से घिरा हुआ था. दुनिया भर में लोगों को संदेह था कि क्या भारत आगे बढ़ पाएगा? ऐसे समय में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया. हमने देश को लूटने वाले भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की और ये कार्रवाई आज भी जारी है. इस प्रकार, भाजपा को दिया आपका वोट, छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का वोट होगा.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “दस साल पहले भारत दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था. आज, हमारे युवाओं की बदौलत हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं और मैं आपसे वादा करता हूं कि बहुत जल्द हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. हमारे स्टार्टअप विश्व स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम ऐसे कई सुधार लाए गए हैं जिससे युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर खुले हैं.”
प्रधानमंत्री ने लिखा कि हमारी पार्टी आपके बच्चों की परवाह करती है जबकि कांग्रेस सिर्फ अपने नेताओं के बच्चों की परवाह करती है. इस प्रकार, भाजपा के लिए वोट युवा नेतृत्व वाले विकास और हमारे युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए वोट होगा. दशकों तक पिछड़े समुदाय को कभी वह सम्मान नहीं मिला जिसका वह हकदार था. कांग्रेस पार्टी उनके वोट लेने में माहिर थी लेकिन उनके लिए काम करने में उनकी कभी दिलचस्पी नहीं रही. भाजपा ने पिछड़े समुदायों को प्रभावित करने वाले हर मुद्दों पर ध्यान दिया है. जन धन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत जैसी प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों में अधिकतर पिछड़े समुदायों के लोग हैं. मुद्रा योजना के कारण, एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के बहुत से लोग अब नौकरी देने वाले बन गए. यह हमारी पार्टी ही है जिसने दशकों से लंबित ओबीसी आयोग बनाने का ऐतिहासिक काम किया. इस प्रकार, भाजपा के लिए वोट पिछड़े समुदायों को उनका हक दिलाने के लिए वोट होगा.
साथ ही उन्होंने कहा, “कुछ हफ्ते पहले, जब संसद ने नारीशक्ति वंदन अधिनियम पारित किया, तो मुझे छत्तीसगढ़ की नारी शक्ति से बहुत आशीर्वाद मिला. हमारी पार्टी नारी शक्ति के कल्याण के लिए काम करती रहेगी. यह हमारी सरकार है जिसने सुनिश्चित किया कि पीएम आवास योजना के तहत घर महिलाओं के नाम पर श्री रजिस्टर हों. आज कई महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं. हम यह भी विश्वास देते हैं कि हम राज्य में जमीनी स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूहों को और मजबूत करेंगे जिससे महिलाओं के लिए विकास के नए अवसर पैदा हों. इस प्रकार, भाजपा के लिए वोट महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए वोट है.”
पीएम मोदी ने लिखा, “राज्य की समृद्धि छत्तीसगढ़ के लोगों का निर्विवाद अधिकार है. जैसा कि आपको भी याद होगा, हमारी सरकार ने जिला खनिज निधि की स्थापना के लिए काम किया है, जिसमें उन जिलों से स्थानीय क्षेत्रों को लाभ मिलता है जहां खनन आम है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही हम सत्ता में आएंगे, तो हम यहां खनन किए जा रहे खनिजों पर राज्य के भीतर ही value addition करने के रास्ते बनाएंगे. इससे लोगों के लिए रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे. आज पूरे विश्व में भारत के विकास की चर्चा हो रही है. जहां एक और हमने 13 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई है तो वहीं हम अंतरिक्ष में भी सफलता हासिल कर रहे हैं.”
प्रधानमंत्री ने अंत में कहा, “हम करोड़ों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य कवरेज दे रहे हैं, तो दूसरी ओर हम रिकॉर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी सुनिश्चित कर रहे हैं. यह सब केवल इसलिए संभव हुआ क्योंकि आपने भाजपा के नेतृत्व में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाई. आपने राज्यों और केंद्र में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखा है और आप जानते हैं कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. साथ ही आपने कांग्रेस की परिणाम देने में असमर्थता और अनुभव की कमी भी देखी है. अतः मैं आप सभी से, विशेषकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और भाजपा को आशीर्वाद देने का आग्रह करता हूं. मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ और भारत को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे.”