Home News छत्तीसगढ़ : 20 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार एवं 70...

छत्तीसगढ़ : 20 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार एवं 70 सीटों पर मतदान होगा, देखें-प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट…

119
0

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। इन सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। इन दोनों चरणों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों जारी कर दी है।

पहले चरण में सात नवंबर को विधानसभा की 20 सीटों पर वोटिंग होगी।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदान होगा। पहला चरण इस चुनाव के लिए सबसे अहम माना जा रहा है, क्योंकि बस्तर संभाग में ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी ही सत्ता के करीब पहुंचती है। छत्तीसगढ़ में चुनावी मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्र एवं भाजपा नेता रमन सिंह राजनंदगांव सीट से उम्मीदवार है। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के गिरीश देवांगन से है। इसे हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी जीत का दावा किया है। चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे।

पहले चरण में 20 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार

क्रम संख्यासीटभाजपाकांग्रेस
1पंडरियाभावना बोहरानीलकंट चंद्रवंशी
2कवर्धाविजय शर्मामोहम्मद अकबर
3खैरागढ़विक्रांत सिंहयशोदा वर्मा
4डोंगारगढ़ (एससी)भरतलाल वर्माहर्षिता स्वामी बघेल
5राजनंदगांवरमन सिंहगिरीश देवांगन
6डोंगरागांवभरतलाल वर्मादिलेश्वर साहू
7खुज्जीगीता घासी साहूभोलाराम साहू
8मोहला-मानपुर (एसटी)संजीव साहाइंद्र शाह मंडावी
9अंतागढ़ (एसटी)विक्रम उसेंडीरूप सिंह पोटाई
10भानुप्रतापपुर (एसटी)गौतम उईकेसावित्री मंडावी
11कांकेर (एसटी)आशाराम नेतामशंकर ध्रुव
12केशकाल (एसटी)नीलकंठ टेकामसंतराम नेताम
13कोंडागांव (एसटी)लता उसेंडीमोहनलाल मरकाम
14नारायणपुर (एसटी)केदार कश्यपचंदन कश्यप
15बस्तर (एसटी)मनीराम कश्यपलखेश्वर बघेल
16जगदलपुरकिरणदेव सिंहजीतिन जायसवाल
17चित्रकोट (एसटी)विनायक गोयलदीपक बैज
18दंतेवाड़ा (एसटी)चेतराम अरामीछविंद्र महेंद्र कर्मा
19बीजापुर (एसटी)महेश गागड़ाविक्रम मंडावी
20कोंटा (एसटी)सोयम मुकाकवासी लखमा

दूसरे चरण में 17 नवंबर को राज्य की 70 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण की सीटें और उम्मीदवार इस प्रकार हैं-

क्रम संख्यासीटभाजपा उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवार
21अंबिकापुरराजेश अग्रवालत्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव
22सीतापुररामकुमार टोप्पोअमरजीत भगत
23लुंड्राप्रमोद मिंजप्रीतम राम
24जशपुररायमुनि भगतविनय कुमार भगत
25कुनकुरीविष्णुदेव साययूडी मिंज
26पत्थलगांवगोमती सायरामपुकार सिंह
27प्रेमनगरभूलन सी मरावीखेलसाय सिंह
28भटगांवलक्ष्मी राजवाड़ेपारसनाथ राजवाड़े
29प्रतापपुरशकुंतलाराजकुमारी मरावी
30रामानुजगंजराम विचार नेतामअजय तिर्की
31सामरीउधेश्वरी पैकराविजय पैकरा
32बैकुंठपुरभैयालाल राजवाड़ेअंबिका सिंहदेव
33मनेंद्रगढ़श्याम बिहारीजायसवाल रमेश सिंह
34भरतपुर-सोनहतरेणुका सिंहगुलाब सिंह कमरो
35बिलासपुरअमर अग्रवालशैलेश पांडे
36कोटाप्रबल प्रताप सिंह जूदेवअटल श्रीवास्तव
37तखतपुरधर्मजीत सिंहरश्मि सिंह
38बिल्हाधरमलाल कौशिकसियाराम कौशिक
39मस्तूरीकृष्णमूर्ति बंदीदिलीप लहरिया
40बेलतरासुशांत शुक्लाविजय केसरवानी
41मुंगेलीपुन्नी लाल मोहलेसंजीत बनर्जी
42लोरमीअरुण सावथानेश्वर साहू
43मरवाहीप्रणव कुमार मरपच्चीकेके ध्रुव
44जांजगीरनारायण चंदेलव्यास कश्यप
45अकलतरासौरभ सिंहराघवेंद्र सिंह
46पामगढ़संतोष लहरेशहद हरबंस
47सक्तिखिलावन साहूडॉ. चरणदास महंत
48चंद्रपुरसंयोगिता सिंह जूदेवरामकुमार यादव
49जैजैपुरकृष्णकांत चंद्रबालेश्वर साहू
50लैलूंगासुनीता सत्यानंद रठियाविद्यावती सिदार
51रायगढ़ओपी चौधरीप्रकाश नायक
52खरसियामहेश साहूउमेश पटेल
53धरमजयगढ़हरिश्चंद्र रठियालालजीत राठिया
54कोरबालखनलाल देवांगनजयसिंह अग्रवाल
55कटघोराप्रेमचंद पटेलपुरुषोत्तम कंवर
56पाली-तानाखाररामदयाल उइकेदिलेश्वरी सिदार
57रामपुरननकी रामकवंरफूलसिंह रठिया
58बलौदाबाजारटंकराम वर्मा शैलेशनितिन त्रिवेदी
59भाटापाराशिवरतन शर्माइंदर कुमार साव
60कसडोलधनीराम धीवरसंदीप साहू
61बिलाईगढ़दिनेश लाल जांगड़ेकविता प्राण लहरे
62सारंगढ़शिव कुमारी चौहानउत्तरी जांगड़े
63रायपुर दक्षिणबृजमोहन अग्रवालमहंत रामसुंदर दास
64रायपुर पश्चिमराजेश मूणतविकास उपाध्याय
65रायपुर उत्तरपुरंदर मिश्राकुलदीप जुनेजा
66रायपुर ग्रामीणमोतीलाल साहूपंकज शर्मा
67धरसींवाअनूज शर्माछाया वर्मा
68अभनपुरइंद्र कुमार साहूधनेंद्र साहू
69आरंगगुरु खुशवंत सिंहडॉ. शिवकुमार डहरिया
70बिंद्रानवागढ़गोवर्धन राम मांझीजनकलाल ध्रुव
71राजिमरोहित साहूअमितेष शुक्ला
72संजारी बालोदराकेश यादवसंगीता सिन्हा
73डोंडीलोहारादेवलाल हलवा ठाकुरअनिला भेड़िया
74गुंडरदेहीवीरेंद्र कुमार साहूकंवर सिंह निषाद
75दुर्ग शहरगजेंद्र यादवअरुण वोरा
76दुर्ग ग्रामीणललित चंद्राकरताम्रध्वज साहू
77भिलाई नगरप्रेम प्रकाश पांडेदेवेंद्र यादव
78वैशाली नगरराकेश सेनमुकेश चंद्राकर
79अहिवाराडोमन लाल कोर्टनिर्मल कोसरे
80पाटनविजय बघेलभूपेश बघेल
81बेमेतरादीपेश साहूआशीष छाबड़ा
82साजाईश्वर साहूरविंद्र चौबे
83नवागढ़दयाल दास बघेलगुरु रुद्र कुमार
84महासमुंदयोगेश्वर राजू सिन्हाडॉ. रश्मि चंद्राकर
85सरायपालीसरला कोसरियाचातुरी नंद
86बसनासंपत अग्रवालदेवेंद्र बहादुर सिंह
87खल्लारीअलका चंद्राकरद्वारिकाधीश यादव
88धमतरीरंजन दीपेंद्र साहूओंकार साहू
89सिहावाश्रवण मरकामअंबिका मरकाम
90कुरूदअजय चंद्राकरतारिणी चंद्राकर

2 करोड़ से ज्यादा लोग मतदान के योग्य

चुनाव आयोग ने गत 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई। राज्य की 90 सीटों पर मतदान के लिए इस बार 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 4851 केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि 19258 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। 844 औसत मतदान केंद्र बने हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, विधानसभा चुनाव में 2 करोड़, 3 लाख, 60 हजार 240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरुष मतदाता और एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता हैं। वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 है।