देश के पांच अलग अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है.
छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. चुनाव आयोग को अब निर्वाचन की प्रक्रिया को डिजिटलाइजेशन करने का फायदा मिल रहा है.
आम लोग भी एप्लिकेशन के जरिए चुनाव आयोग की अब मदद कर सकेंगे. मतदान सही तरीके से कराने में मतदाताओं के रूप में निर्वाचन आयोग के पास अब एक बड़ी विजिलेंस टीम है,
आम व्यक्ति, अब चुनाव में विजिलेंस का काम कर सकेगें.
भारत निर्वाचन आयोग ने सी विजिल नाम का एक एप्लीकेशन शुरू किया है. इस ऐप को मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लोग किसी भी असामाजिक गतिविधि का वीडियो यो फोटो आयोग को भेज सकते है. शिकायकर्ता अगर चाहे तो अपनी गोपनीयता को छुपाकर भी इस एप्प से शिकायत कर सकता है.
सबसे पहले अपने एंड्राइड या आइओएस फोन पर आप प्ले स्टोर में जाकर सी विजिल ऐप को डाउनलोड करें.
चुनाव के दौरान अगर कहीं आचार संहिता का उल्लंघन या मतदान को प्रभावित करने जैसी गतिविधियां हो रही हैं, तो आप इस ऐप के माध्यम से उस गतिविधि का वीडियो, फोटो या ऑडियो रिकार्ड कर एप्लीकेशन में अपलोड कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
आपको एक बात का ध्यान रखना होगा, कि मोबाइल फोन मे पहले से रिकार्डेड वीडियो अपलोड नहीं होगा. एप में दिए गए ऑप्शन से ही आपको वीडियो रिकॉर्ड करना होगा. इस सुविधा के कारण पुराने कंटेंट अपलोड कर निर्वाचन की टीम को गलत जानकारी नहीं दी जा सकती हैं.
जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस वैभव सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया में 100 मिनट के इंटरवेल बनाए गए हैं. शिकायत आने के पहले पांच मिनट में डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम के माध्यम से संबधित RO की फील्ड सर्विलांस टीम को असाइन हो जाएगी.
सर्विलांस टीम को 15 मिनट में शिकायत की लोकेशन पर पहुंचना होगा. इसके बाद इस टीम के पास 30 मिनट का समय होगा. 30 मिनट में टीम को RO रिपोर्ट भेजनी होगी. कार्रवाई या पूरी प्रक्रिया 50 मिनट में करनी होगी. फिर बचे हुए 50 मिनट में RO उस शिकायत का निराकरण कर सकेंगे.