Free Laptop Criteria Changed: इस राज्य के छात्रों के लिए राहत की खबर है. अब फ्री लैपटॉप योजना का फायदा उठाने के लिए उन्हें बारहवीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक नहीं लाने होंगे.
इस नियम में ढ़ील दे दी गई है और अब कैंडिडेट्स 12वीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आने पर भी फ्री लैपटॉप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये सुविधा एमपी यानी मध्य प्रदेश के छात्रों को दी गई है. यहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बाबत घोषणा की. वे ग्वालियर में ‘लाडली बहन योजना’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जब उन्होंने ये घोषणा की.
बदल गया नियम
बता दें कि ये सुविधा केवल एमपी के सरकारी स्कूलों के बच्चों के मिलती है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान एमपी के सीएम ने घोषणा की. उन्होंने कहा कि क्लास 12वीं के गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को अब परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे ज्यादा स्कोर करने पर ही फ्री लैपटॉप मिल सकता है. जबकि पहले ये क्राइटेरिया 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक का था.
टॉप तीन को मिलता है स्कूटर
यहां के नियमों के मुताबिक टॉप तीन कैंडिडेट्स को जो शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के होते हैं, स्कूटर मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि 20 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार ने 78,641 स्टूडेंट्स के खाते में 196.6 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. ये वे छात्र हैं जिनके 12वीं में 75 परसेंट या उससे ज्यादा मार्क्स आए हैं ताकि वे इस पैसे से लैपटॉप ले सकें.
परीक्षा तारीख भी हुईं जारी
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2024 की तारीख भी घोषित कर दी है. एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित होगी. पेपर की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आप बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट – mpbse.nic.in पर जा सकते हैं.