Home Uncategorized ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसा रहा अगस्त का आखिरी हफ्ता, जानें कितने...

ऑटोमोबाइल जगत के लिए कैसा रहा अगस्त का आखिरी हफ्ता, जानें कितने वाहन हुए पेश!

143
0

अगस्त का बीता हफ्ता ऑटोमोबाइल जगत के लिए काफी कुछ नया लेकर आया। इस दौरान कई नए वाहनों को भी पेश किया गया। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने भविष्य की तैयारियों की जानकारी को साझा किया। हम इस खबर में आपको 27 अगस्त से तीन सितंबर के बीच ऑटोमोबाइल जगत की कुछ जानकारियों को साझा कर रहे हैं।

 चार सब कॉम्पैक्ट सेडान कारों पर है कितनी वेटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति डिजायर पर सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। जानकारी के मुताबिक इस कार पर अधिकतम छह से सात महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। ह्यूंदै की ऑरा को भी ग्राहकों की ओर से काफी पसंद किया जाता है। इस कार पर भी अधिकतम तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। तीसरे नंबर पर टाटा की टिगोर सेडान कार है, जिसे सीएनजी के साथ भी ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को खरीदने के लिए अधिकतम दो महीने की वेटिंग चल रही है। इस लिस्ट में आखिरी कार होंडा की अमेज है। जिसके लिए सिर्फ कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।


कुबेर ग्रुप के मालिक की इस कार ने बचाई जान
रोल्स रॉयस की ओर से फैंटम कार को ऑफर किया जाता है। यह दुनिया की सबसे सुरक्षित लग्जरी कारों में से एक है। जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है। इसमें आठ-नौ एयरबैग, फॉर्वर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक अमरजेंसी ब्रेक, हाई बीम असिस्ट, चाइल्ड लॉक, ब्रेक असिस्ट, एबीएस, सीट बेल्ट वॉर्निंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। रोल्स रॉयस की फैंटम को 6749 सीसी के 12 सिलेंडर इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। इस इंजन को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ दिया जाता है। इस इंजन से कार को 563 बीएचपी की पावर और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। कार को जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 5.4 सेकेंड का समय लगता है। रोल्स रॉयस की ओर से फैंटम को 5982 एमएम लंबा बनाया जाता है। इसकी कुल चौड़ाई 2018 एमएम है। इसका व्हीलबेस 3772 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 164 एमएम है। फैंटम में पांच लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत की शुरुआत 8.99 करोड़ रुपये से होती है और इसकी कीमत करीब 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। कंपनी की ओर से ग्राहक को यह सुविधा दी जाती है कि वह अपनी पसंद के इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में भी बदलाव करवा सकते हैं।


टोयोटा ने लॉन्च की रुमियन एमपीवी
टोयोटा की ओर से रुमियन एमपीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रुमियन को कुल छह वैरिएंट में लाया गया है। जिनमें से पांच पेट्रोल और एक वैरिएंट सीएनजी का है। कंपनी की ओर से रुमियन में 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टोयोटा आई कनेक्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, ईएसपी, ड्यूल टोन इंटीरियर, वुडन फिनिश डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। टोयोटा ने रुमियन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। जिससे यह मारुति अर्टिगा से अलग लगती है। इसमें एक अलग ग्रिल दी गई है जो इनोवा से प्रेरित है। इसके फ्रंट बम्पर भी अलग हैं और एयर डैम के लिए क्रोम सराउंड मिलता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही बदलाव देखने को मिलता है, वह है अलॉय व्हील्स। इसके अलॉय व्हील्स को दो-टोन मशीनी फिनिश में तैयार किया गया है। कंपनी की ओर से टोयोटा रुमियन की एक्स शोरुम कीमत की शुरुआत 10.29 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वैरिएंट को 13.68 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इसकी बुकिंग को शुरु कर दिया गया है। इसके लिए 11 हजार रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। एमपीवी की डिलीवरी की शुरुआत कंपनी की ओर से आठ सितंबर से की जाएगी।


सितंबर में भारत आ रहीं ये कारें
होंडा की ओर से चार सितंबर को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर नई एसयूवी एलीवेट को लॉन्च किया जाएगा। वोल्वो भी चार सितंबर को भारतीय बाजार में नई ईवी सी40 रिचार्ज को लॉन्च करेगी। टाटा की ओर से नेक्सन एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। टाटा की ओर से 14 सितंबर को ही नेक्सन इलेक्ट्रिक के भी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। मर्सिडीज की ओर से 15 सितंबर को ईक्यूई को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। सिट्रॉएन की ओर से भी सी3 एयरक्रॉस को सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।


210 सीसी इंजन के साथ फिर लॉन्च हुई नई बाइक
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से 210 सीसी की नई करिज्मा को नए वर्जन में लाया गया है। जिसमें कई खूबियों को दिया गया है। नई करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी की ओर से 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 25.15 बीएचपी और 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक में 210 सीसी इंजन के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। हीरो की ओर से करिज्मा एक्सएमआर को सेमी फेयर्ड बाइक के तौर पर लाया गया है। इस बाइक में स्प्लिट सीट, डिजिटल कलर एलसीडी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फर्स्ट इन सेगमेंट टर्न बाय टर्न नेविगेशन तकनीक, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, ड्यूल एबीएस, ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।


जल्द लॉन्च हो सकती हैं ये सात सीटर एमपीवी और एसयूवी
महिंद्रा की ओर से बोलेरो के नियो प्लस वैरिएंट को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली सब फोर मीटर का बड़ा वर्जन होगा। इसको कंपनी की स्कॉर्पियो क्लासिक से नीचे पोजिशन किया जा सकता है। इसमें कंपनी की ओर से नया और बेहतर 2.2 लीटर का इंजन दिया जा सकता है। जिसमें टर्बोचार्ज्ड का विकल्प भी मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक इसे साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ओर से भी सात सीटर एसयूवी सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को जल्द लाया जा सकता है। जिसमें मौजूदा वर्जन के मुकाबले में ज्यादा फीचर्स और सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसके डिजाइन में भी हल्के बदलाव किए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे भी साल के आखिर या नए साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। किआ की ओर से भी नई कार्निवल को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्निवल की नई जनरेशन को को केए4 नाम से भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। चौथी पीढ़ी की नई एमपीवी को साल 2021 के दौरान पहली बार पेश किया गया था और इसे 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में भी दिखाया गया था। जानकारी के मुताबिक इस एमपीवी को अगले साल तक भारत में पेश किया जा सकता है।


आठ महीनों में लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक कारें
625 किलोमीटर रेंज वाली बीएमडब्ल्यू की ओर से साल की शुरुआत में ही आई7 इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया गया था। ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै ने आयोनिक-5 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसकी रेंज 631 किलोमीटर है। महिंद्रा एक्सयूवी400 को भारतीय बाजार में इस साल में ही लॉन्च किया गया है। इसकी रेंज 456 किलोमीटर है। 320 किलोमीटर रेंज वाली सिट्रॉएन ईसी3 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। एमजी की ओर से भारतीय बाजार में दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर कॉमेट को लॉन्च किया गया। ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को भारतीय बाजार में साल 2023 के दौरान ही लॉन्च किया गया है। इसकी रेंज 600 किलोमीटर है।


सितंबर महीने में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं ये बाइक्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस की ओर से भी 310 सीसी सेगमेंट में अपाचे आरटीआर 310 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक को भी महीने के पहले हफ्ते में ही लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। इस बाइक के लिए कंपनी की ओर से बुकिंग को भी शुरु कर दिया गया है। केटीएम की ओर से भी 400 सीसी सेगमेंट में ड्यूक 390 के 2024 वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। इस बाइक में कंपनी की ओर से नया प्लेटफॉर्म और अपग्रेडिड इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस बाइक में कई और पार्ट्स को बेहतर किया जा सकता है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को सितंबर के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। 440 सीसी सेगमेंट में हॉर्ले डेविडसन के बाद अब अप्रिलिया आरएस440 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। इस बाइक में ट्विन सिलेंडर इंजन को दिया जा सकता है। जिससे यह अपने सेगमेंट की हाल में लॉन्च हुई बाइक्स के मुकाबले ज्यादा ताकतवर बन सकती है। जानकारी के मुताबिक इस बाइक को भी महीने के पहले दस दिनों में ही लॉन्च किया जा सकता है।


टेस्ला मॉडल 3 का नया वर्जन हुआ पेश
टेस्ला की ओर से मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार के नए वर्जन को पेश कर दिया गया है। इस कार को पहले से ज्यादा लंबी रेंज के साथ ऑफर किया गया है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से इस कार के लिए बुकिंग को भी शुरु कर दिया गया है। टेस्ला की ओर से मॉडल 3 के नए वर्जन में पहले से ज्यादा बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीरियर, अपग्रेडिड सस्पेंशन, नई हेडलाइट्स, बेहतर फ्रंट लुक और पिछली सीट के यात्रियों के लिए अलग से डिस्प्ले को दिया गया है। टेस्ला के मॉडल 3 के शुरुआती वैरिएंट को फुल चार्ज के बाद 606 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जबकि इसके पुराने मॉडल की रेंज नए वर्जन से 50 किलोमीटर कम थी। वहीं मॉडल 3 के नए वैरिएंट की लंबी रेंज वाले वर्जन की फुल चार्ज के बाद रेंज 713 किलोमीटर की है। इसके लंबी रेंज वाले पुराने वर्जन के मुकाबले नए वर्जन में करीब 38 किलोमीटर की रेंज ज्यादा मिलती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से मॉडल 3 के नए वर्जन को पहले चीन, यूरोप, मिडल ईस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके बाद अन्य बाजारों में भी इसे उपलब्ध करवाया जा सकता है। पिछले मॉडल की तुलना में कंपनी ने इसकी कीमत में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की है।


350 सीसी सेगमेंट में लॉन्च हुई नई बाइक
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल रोडस्टर बुलेट 350 को लॉन्च किया गया है। 350 सीसी में इस बाइक का नया वर्जन आज लॉन्च किया गया है। जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। कंपनी की ओर से 350 बुलेट में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 20.2 बीएचपी और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंपनी की ओर से इस बाइक में पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की ओर से नई बुलेट 350 में सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस के विकल्प को दिया गया है। इसके साथ ही यह कंपनी की चौथी बाइक है जिसे नए जे सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें नई हेडलैंप, 805 एमएम लंबी सीट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नया हैंडलबार को दिया गया है। कंपनी की ओर से बुलेट 350 को कुल तीन वैरिएंट में लाया गया है। इनमें बेस वैरिएंट के तौर पर मिलिट्री, मिड वैरिएंट स्टैंडर्ड और टॉप वैरिएंट के तौर पर ब्लैक गोल्ड है। मिलिट्री वैरिएंट में रेड के साथ ब्लैक, स्टैंडर्ड वैरिएंट में ब्लैक के साथ मैरुन और टॉप वैरिएंट में मैट ब्लैक और ग्लॉसी फिनिश मिलेगी। इसके बेस वैरिएंट में सिर्फ सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा। जबकि बाकी दोनों वैरिएंट में ड्यूल चैनल एबीएस को दिया गया है।


इस राज्य में अब एआई से होगा ड्राइविंग टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में जल्द ही नई तकनीक से ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक के जरिए ड्राइविंग टेस्ट लिए जाने की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में मोटर वाहन परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एआई टेस्ट लागू करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक लाइसेंस के लिए जरूरी 24 पाइंट्स में से सात का मूल्यांकन करेंगे। इसमें दो पहिया, हल्के और भारी वाहनों के साथ ही सभी तरह के मोटर वाहन के टेस्ट के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें कई तरह के टेस्ट होंगे। इनमें आठ बनाना, एच ट्रैक, जिग-जैग, ग्रेडिएंट, जेबरा क्रॉसिंग, रिवर्स ट्रैक जैसे कई टेस्ट होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य कुल 17 शहरों में इसकी शुरुआत हो सकती है। इनमें मुंबई, अमरावती, नागपरु, बुलढाणा, नागपुर ग्रामीण, नागपुर पूर्व, नांदेड़, पुणे, अहमदनगर, कोल्हापुर, ठाणे, पनवेल जैसे शहरा शामिल हैं।