Home News राजनांदगांव 16 अगस्त 2023। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार

राजनांदगांव 16 अगस्त 2023। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार

120
0


राजनांदगांव 16 अगस्त 2023। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार

हेलमेट परिवार अंतर्गत जिला स्तरीय विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ में किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं नागरिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एवं हमर परिवार हेलमेट परिवार अंतर्गत विशाल मोटर साइकिल रैली में जोश एवं जज्बे के साथ शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाता जागरूता रैली में भाग लिया तथा सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। हेलमेट रैली में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उमंग एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया, सभी ने मताधिकार का प्रयोग करने तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प लिया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नाम जोडऩे एवं संशोधन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में बीएलओ एवं विहित अधिकारी हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें मताधिकार प्राप्त है, उन्हें मतदाता सूची में जोडऩे के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। स्वीप अंतर्गत मताधिकार के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली का आयोजन लगातार किया जा रहा है। साथ ही डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य अपने मताधिकार का प्रयोग करें। बच्चे भी अपने घरों में अभिभावकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। युवाओं ने गेड़ी दौड़ में अपना हुनर प्रदर्शित किया, तो वहीं महिलाओं एवं पुरूषों ने स्लो बाईक रैली में धीमी गति से वाहन चलाने के लिए जुगत लगाई।


इस अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का गुलाब एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हेलमेट पहनने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर न शौक न मजबूरी हेलमेट पहनना है जरूरी, घर-घर अलख जगाएंगे मतदाता जागरूक बनाएंगे, हेलमेट लगाएं सुरक्षा अपनाएं, मतदान अवश्य करें, वोट डालने जाएं अपना वोट काम में लाएं, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, मतदान हमारा अधिकार है इससे बनती सरकार है जैसे नारों के साथ सभी ने मतदान करने एवं हेलमेट पहनने का संकल्प लिया। महिलाओं ने मेहंदी लगाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भुवेश्वर कंवर विजेता रहे। वहीं खोमेश यादव ने दूसरा तथा गौरव कंवर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लो बाईक रेस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अफसा परविन प्रथम एवं लक्ष्मी देवांगन ने द्वितीय, पुरूष वर्ग में भूपेन्द्र यादव प्रथम एवं भावेश निर्मलकर द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरप्रीत कौर, जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे, डीपीएम श्री सतीश ब्यौहारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।


राजनांदगांव 16 अगस्त 2023। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देेशानुसार 9 सितंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

जिला न्यायालय राजनांदगांव, व्यवहार न्यायालय-खैरागढ़, डोंगरगढ़, अंबागढ़ चौकी, छुईखदान एवं राजस्व न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में होगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार द्वारा संबंधित न्यायाधीश, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है।


नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय राजनांदगांव, व्यवहार न्यायालय-खैरागढ़, डोंगरगढ़,  अंबागढ़ चौकी, छुईखदान एवं राजस्व न्यायालय के विभिन्न प्रकरणों तथा प्री-लिटिगेशन का निराकरण किया जायेगा। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों, धारा-138, परक्राम्य लिखत अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों व पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाना है। इसके अतिरिक्त बैंक, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जायेंगे, जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर लोक अदालत में निराकृत किये जायेंगे। यदि कोई भी व्यक्ति लोक अदालत के माध्यम से अपना प्रकरण निराकृत करना चाहता है, तो वह 9 सितंबर 2023 को न्यायालय में उपस्थित होकर अपना प्रकरण निराकृत करा सकता है।


इस बार भी हाईब्रिड लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पक्षकार व अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होकर व अपने घरों से भी वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण करेंगे। लोक अदालत के सफल संचालन हेतु राजनांदगांव जिला न्यायालय की वेबसाइट पर लिंक की सहायता से पक्षकारों को घर बैठे सीधे लोक अदालत की खण्डपीठ से जुडऩे में सहायता मिलेगी। यदि कोई पक्षकार उक्त लोक अदालत के माध्यम से अपना राजीनामा योग्य प्रकरण निराकृत करवाना चाहते हैं, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव अथवा अपने अधिवक्ता से संपर्क कर सकते हैं। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा पक्षकारों से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये।

राजनांदगांव 16 अगस्त 2023। पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र राजनांदगांव से अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय राजनांदगांव के मार्गदर्शन में 18 वां गाजर घास जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। 18 वां गाजर घास जागरूकता सप्ताह 16 अगस्त से 22 अगस्त 2023 चलाया जाएगा।


इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. जया लक्ष्मी गांगुली द्वारा गाजर घास एवं उनके समन्वित प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गाजर घास एक घातक खरपतवार है। पानी मिलने पर गाजर घास वर्ष भर फल-फूल सकती है परंतु वर्षा ऋतु में इसका अधिक अंकुरण होने पर यह एक भीषण खरपतवार का रूप ले लेती है। यह मुख्यत: खाली स्थानों, अनुपयोगी भूमियों, औद्योगिक क्षेत्रों, बगीचों, पार्कों, स्कूलों, रहवासी क्षेत्रों, सड़कों तथा रेलवे लाइन के किनारों आदि पर बहुतायत में पायी जाती है। पिछले कुछ वर्षोंं से इसका प्रकोप सभी प्रकार की खाद्यान्न फसलों, सब्जियों एवं उद्यानों में भी बढ़ता जा रहा है। इसके कारण फसलों की उत्पादकता भी प्रभावित हो रही है। गाजर घास का पौधा 3-4 महीनें में अपना जीवन चक्रपूरा कर लेता है तथा एक वर्ष में इसकी 3-4 पीढिय़ां पूरी हो जाती है। गाजर घास से मनुष्यों में त्वचा संबंधी रोग, अस्थमा, एलर्जी आदि जैसी बीमारियां हो जाती है। पशुओं के लिए भी यह खरपतवार अत्यधिक विषाक्त होता है। गाजर घास के तेजी से फैलने के कारण अन्य उपयोगी वनस्पतियां खत्म होने लगती है। जैव विविधता के लिए गाजर घास एक बहुत बड़ा खतरा बनते जा रहा है।


विद्यार्थियों को इसके बारे में जागरूक करने हेतु गाजर घास का भारत में इतिहास, फैलाव, जीवन चक्र, मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर प्रभाव को बताते हुए कृषिगत, यांत्रिकी एवं जैविक विधि से गाजर घास का प्रबंधन करने की बात कहीं। प्रबंधन के अंतर्गत जैविक नियंत्रण अंतर्गत जाइगोग्राम बाइकोलोराटा कीट के जीवन-चक्र तथा उसके संवर्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें जुलाई-अगस्त माह में पार्थेनियम संक्रमित क्षेत्रों में जैव-नियंत्रक जाइगोग्रामा बाइकोलोराटा को छोडऩा चाहिए। यह कीट अपनी संख्या बढ़ाते हुए एक स्थान की गाजर घास खत्म करते हुए पास वाले क्षेत्रों की गाजर घास पर आकर्षित होकर स्वत: ही जाकर अधिक तेजी से नष्ट करने लग जाते हैं। एक बड़े क्षेत्र में कई जगह निर्धारित कर अलग-अलग बीटल छोड़ेगें तो उनका प्रसार तेजी से होगा और गाजर घास अधिक तेजी से नष्ट होगी। विदित हो कि जाइगोग्रामा बाइकोलोराटा कीट का संवर्धन महाविद्यालय के जैव-नियंत्रक प्रयोग शाला में किया जा रहा है।


इस अवसर पर गाजर घास एवं उनके प्रबंधन के संबंध में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों के जिज्ञासाओं का भी सामधान किया गया। गाजर घास जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन पर चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनम्रता जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आरएन गांगुली, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ललित कुमार रामटेके, सहायक प्राध्यापक डॉ. एमके चंद्राकर, डॉ. पूजा साहू, डॉ. डिकेश्वर निषाद, डॉ. प्रेरणा परिहार, डॉ. प्रदीप पटेल, डॉ. रोमिला, डॉ. मिनाक्षी मेश्राम उपस्थित थे।