Home News नूंह हिंसा के खिलाफ VHP का प्रदर्शन, दिल्ली-फरीदाबाद रूट ब्लॉक; यात्रियों की...

नूंह हिंसा के खिलाफ VHP का प्रदर्शन, दिल्ली-फरीदाबाद रूट ब्लॉक; यात्रियों की बढ़ी मुसीबत|

37
0

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार यहां प्रदर्शन कर रहे हैंं। इस बीच दिल्ली-फरीदाबाद रूट पर भारी जम लग गया है जिसकी वजह से यह रास्ता ब्लॉक हो गया है।

हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम, पलवल तथा फरीदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में झंजे और पोस्टर, बैनर लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से साफ कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अशांति फैलानी की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दिल्ली पुलिस इससे सख्ती से निपटेगी।

लेकिन इस बीच कई इलाकों में वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन की वजह से आम जनता को भी मुसीबतों का सामान करना पड़ रहा है। दिल्ली में कई जगहों पर इस प्रदर्शन की वजह से जाम की भी स्थिति बन गई है। अब दिल्ली-फरीदाबाद रूट के ब्लॉक होने की वजह से इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि रास्ता बंद हो जाने की वजह से कई गाड़ियां भी घंटों तक जाम में खड़ी रही।

बजरंग दल और वीएचपी के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इससे पहले कहा, ”दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में हिंसा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और आवश्यक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। दिल्ली की सुरक्षा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।”