Home Uncategorized छत्तीसगढ़ : ED की तीन दिन की रिमांड पर IAS रानू साहू...

छत्तीसगढ़ : ED की तीन दिन की रिमांड पर IAS रानू साहू की गिरफ्तारी

14
0

छत्तीसगढ़: ED की तीन दिन की रिमांड पर IAS रानू साहू,

शुक्रवार को हुई थी गिरफ्तारी IAS अधिकारी रानू साहू को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया था. आज सुबह विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने इस गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के सामने कई तर्क रखते हुए रानू साहू को 14 दिन की रिमांड पर देने की मांग की थी. मगर, कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड दी है.

IAS रानू साहू (file photo)

.IAS रानू साहू (file photo),22 जुलाई 2023,अपडेटेड I

छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग के संचालक पद पर पदस्थ रायगढ़ और कोरबा जिले की पूर्व कलेक्टर 2010 बैच की IAS अधिकारी रानू साहू 3 दिन के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है. जबकि आज ईडी ने रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश करते हुए 15 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन लंबी बहस के बाद न्यायालय ने मात्र तीन दिन की रिमांड दी. जिसके बाद रानू साहू को ईडी अपने साथ ले गई, जहां उनसे लंबी पूछताछ की जाएगी.IAS अधिकारी रानू साहू को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया था. आज सुबह विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने इस गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के सामने कई तर्क रखते हुए रानू साहू को 14 दिन की रिमांड पर देने की मांग की थी. मगर, कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड दी है. अब रानू साहू को 25 जुलाई को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

IAS रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है. आरोप है कि वह जब कोरबा में कलेक्टर थीं. उस दौरान दो लोगों की वाट्सएप चैट सामने आई थी और एक डायरी जब्त की गई थी. इसमें आरएस लिखा हुआ था.