Home News PM Modi in NDA Meeting: NDA Meeting में PM Modi

PM Modi in NDA Meeting: NDA Meeting में PM Modi

32
0

NDA Meeting : दिल्ली में हुई एनडीए की मीटिंग में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोश सुपर हाई दिखा. इस दौरान पीएम मोदी एनडीए में शामिल दलों के नेताओं को गले लगाया, उन्हें झप्पी दी और उनसे हाथ भी मिलाया.लोक जन शक्ति पार्टी के एनडीए में विलय के बाद चिराग पासवान ने पीएम मोदी के पैर छुए तो तुरंत ही पीएम ने उन्हें उठा कर गले से लगा लिया. पीएम मोदी एनडीए की बैठक में काफी जोश में दिखे. पीएम ने एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओं से मुलाकात की.