रायपुर। Chhattisgarh ITRaid : आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के पावर और लोहा कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों के यहां छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने उद्योगपतियों के रायपुर और बिलासपुर के घर और आफिस में सुबह दबिश दी है।
इनकम टैक्स की 20 से अधिक टीमें उद्योगपतियों के घर और आफिस में कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग का यह छापा टैक्स चोरी को लेकर की जा रही है।
खबरों के अनुसार बिलासपुर में सत्या पावर के यहां ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। कंपनी के मालिक रामअवतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के बिलासपुर स्थित घर और आफिस समेत भरारी में प्लांट में आइटी की टीम ने छापा मारा है।
बताया जाता है कि उपरोक्त बिलासपुर के कारोबारियों का कोयला और स्टील का व्यापार है। इधर, रायपुर के वंदना ग्लोबल के साथ बिलासपुर में ही सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार के सभी ठिकानों पर भी दबिश हुई है।